राजपुर : थाना क्षेत्र के गैधरा गांव में सोमवार को पहुंचे पुलिस कप्तान उपेंद्रनाथ वर्मा ने दोहरे हत्याकांड के विभिन्न बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की. जांच के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बात करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की और हत्या की वजह जानने की कोशिश की. चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने अपनी सुरक्षा को लेकर लाइसेंसी हथियार की मांग की.
Advertisement
दोहरे हत्याकांड की जांच के लिए गैधरा पहुंचे अफसर
राजपुर : थाना क्षेत्र के गैधरा गांव में सोमवार को पहुंचे पुलिस कप्तान उपेंद्रनाथ वर्मा ने दोहरे हत्याकांड के विभिन्न बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की. जांच के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बात करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की और हत्या की वजह जानने की कोशिश की. चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने अपनी सुरक्षा को लेकर […]
इस पर पुलिस कप्तान ने ग्रामीणों से कहा कि इसके लिए आप आवेदन करें. उचित कार्यवाही की जायेगी. विदित हो कि शनिवार की दोपहर रामपुर-खीरी मुख्य पथ पर देवीडेहरा प्राथमिक स्कूल के समीप सीएसपी संचालक कृष्णकांत पाठक उर्फ पिंटू पाठक और शिक्षक सुशील पाठक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
हत्या के दिन पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि लूट के लिए हत्या हुई है, लेकिन सीएसपी संचालक के रुपये मिलने से इस मामले में नया मोड़ आ गया. यह मामला फिलहाल पुलिस के लिए भी अबूझ पहेली बनी हुई है. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है. हालांकि अभी तक पुलिस को इस मामले में कोई अहम सुराग नहीं मिला है. पुलिस दिन-रात एक कर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों को सील कर लगातार छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement