आरा : रेलवे बोर्ड ने पवित्र रमजान को देखते हुए एक पत्र जारी किया है. बोर्ड ने सभी रेलवे जोन और उनके अंतर्गत आनेवाले सभी डिवीजन को अमल करने का निर्देश दिया है. इस फैसले से मुस्लिम समुदाय के रेलकर्मियों में काफी खुशी की लहर है.
रेल सूत्रों के अनुसार मुस्लिम रेल कर्मचारी जो रोजा रखते हैं और जिन्हें इफ्तार के लिए अपने घर पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. उन्हें जहां कहीं व्यावहारिक हो, समय से पहले कार्यालय छोड़ने की अनुमति दी है. इस व्यावहारिक पहल के लिए रेलवे बोर्ड को यूनियन के नेता मनोज कुमार पांडेय, प्रवीण कुमार ओझा, नीरज सिंह, आर के सिंह, समेत अन्य रेलकर्मियों ने बधाई दी है.