आरा : आरा बार एसोसिएशन के 20 पदों का चुनाव शांतिपूर्ण बुधवार को संपन्न हो गया, जिसमें गोपाल शरण वर्मा अध्यक्ष पद पर चुने गये. वहीं विद्या निवास सिंह उर्फ दीपक सिंह सचिव पद पर निर्वाचित हुए. सिविल कोर्ट परिसर स्थित अधिवक्ता हॉल में आठ मतदान केंद्र बनाये गये थे. मतदान कार्य सुबह सात बजे शुरू हुआ और 2:30 बजे दिन में समाप्त हुआ. कुल अधिवक्ता मतदाता 2589 थे, जिसमें कुल 1693 अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.
Advertisement
आरा बार एसोसिएशन का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न, गोपाल बने आरा बार संघ के अध्यक्ष
आरा : आरा बार एसोसिएशन के 20 पदों का चुनाव शांतिपूर्ण बुधवार को संपन्न हो गया, जिसमें गोपाल शरण वर्मा अध्यक्ष पद पर चुने गये. वहीं विद्या निवास सिंह उर्फ दीपक सिंह सचिव पद पर निर्वाचित हुए. सिविल कोर्ट परिसर स्थित अधिवक्ता हॉल में आठ मतदान केंद्र बनाये गये थे. मतदान कार्य सुबह सात बजे […]
शांतिपूर्ण मतदान व मतगणना संपन्न होने पर मुख्य निर्वाची पदाधिकारी विष्णुधर पांडेय निर्वाची पदाधिकारी उदय प्रताप भट्ट व अरशद मो जफर ने अधिवक्ताओं, चुनाव कार्यों में लगे लोगों व पुलिस अधिकारी को धन्यवाद दिया. बता दें कि सुबह से अधिवक्ता मतदान करने के लिए लंबी लाइन में खड़े थे. जबकि सिविल कोर्ट के बाहर अध्यक्ष, सचिव समेत अन्य उम्मीदवार पंडाल लगाये हुए थे. कोई पंडाल रोड के किनारे लगाये थे तो कोई सिविल कोर्ट के सामने मैदान में पंडाल लगाये थे. सभी पंडालों में उम्मीदवारों के समर्थक बैठे हुए थे.
परिसर के अंदर उम्मीदवार व उम्मीदवार के समर्थक वोटर को अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे थे. मतदान कार्य संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों के समर्थक व अधिवक्ताओं में नतीजा जानने के उत्सुक थे. कौन किस पद के लिए जीत रहा है. बता दें कि एक अध्यक्ष, तीन उपाध्यक्ष, एक महासचिव, तीन संयुक्त सचिव, तीन सहायक सचिव, एक कोषाध्यक्ष, एक ऑडिटर व सात कार्यकारणी सदस्य के लिए चुनाव संपन्न हुआ.
सचिव पद पर विद्या निवास सिंह ने जमाया कब्जा
आरा. आरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता गोपाल शरण वर्मा व सचिव पद पर विद्या निवास सिंह उर्फ दीपक सिंह निर्वाचित घोषित हुए. मुख्य निर्वाची पदाधिकारी विष्णुधर पांडेय, निर्वाची पदाधिकारी उदय प्रताप भट्ट व अरशद मो जफर ने संयुक्त रूप से घोषणा की कि अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता गोपाल शरण वर्मा 378 मतों से व सचिव पद पर विद्या निवास सिंह उर्फ दीपक 79 मतों से निर्वाचित हुए. निर्वाचित अध्यक्ष गोपाल शरण वर्मा ने अपनी प्राथमिकताओं में कहा कि अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए प्रयासरत रहूंगा तथा बार के नये व गरीब सदस्यों को मासिक आर्थिक मदद का भी प्रयास करूंगा. वहीं निर्वाचित महासचिव विद्या निवास सिंह उर्फ दीपक सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए कार्य करूंगा. इसके साथ ही उनके मान-सम्मान के लिए हमेशा संघर्ष पहले भी करता था और अब भी करूंगा.
20 पदों के लिए 55 उम्मीदवार थे चुनाव मैदान में
आरा. आरा बार एसोसिएशन के बीस पदों के लिए कुल 55 उम्मीदवार चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे थे. अध्यक्ष पद के लिए सात उम्मीदवार अधिवक्ता विनोद कुमार सिंह, गोपाल शरण वर्मा, विष्णु सिंह, सूर्यनाथ तिवारी, शिवजी सिंह, सरदार वीरेंद्र कुमार सिंह व ब्रह्मा शंकर पांडेय, सचिव के लिए सोलह अधिवक्ता राजेश कुमार पांडेय, विद्यानिवास सिंह उर्फ दीपक सिंह, अशोक कुमार तिवारी, मनमोहन ओझा, जयंत सिंह, रवींद्र कुमार मिश्रा, नित्यानंद सिन्हा, संजय कुमार सिंह, विमल किशोर सिंह, विजय शंकर तिवारी, राजेश कुमार राय, त्रिलोकी नाथ सिंह, ओम प्रकाश पांडेय, प्रतिमा सिंह, प्रेम कुमार पांडेय व अरविंद कुमार सिंह उपाध्यक्ष के लिए पांच अधिवक्ता मुक्तेश्वर तिवारी, बासकी नाथ प्रसाद, चंदेश्वर राय, संजय कुमार सिंह व सुरेंद्र कुमार सिंह संयुक्त सचिव के लिए छह अधिवक्ता अमृत आनंद, रामधारी प्रसाद, इंद्रमणि सिंह, सरिता कुमारी, अमर नाथ सिंह व मणिशंकर सिंह सहायक सचिव के लिए चार अधिवक्ता डाॅ हरिजी गुप्ता, विकास उपाध्याय रवींद्र कुमार व अरविंद कुमार पांडेय कोषाध्यक्ष के लिए चार अधिवक्ता मनोरंजन सिंह, पंचानंद सिंह, विनीता कुमारी व शत्रुघ्न सिंह ऑडिटर के लिए तीन अधिवक्ता राधाकृष्ण कुमार, गजेंद्र कुमार सिंह व पवन कुमार सिंह कार्यकारणी सदस्य के लिए 11 अधिवक्ता बालेंदु शेखर गुप्ता, अंतू कुमार, कृष्ण गोपाल मिश्र, बृज किशोर तिवारी, विवेकानंद प्रियदर्शी, कुमुद कुमार सिंह, जय राम सिंह, अरविंद पांडेय, मो इख्तेसार, राजेश कुमार राय व सुधीर कुमार थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement