पीरो : खुद को कल्याण विभाग का कर्मचारी बताकर एक छात्रा के बैंक खाते से करीब 50 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. धोखाधड़ी की शिकार चकिया गांव निवासी छात्रा कहकशां परवीन ने बताया कि चार फरवरी को उसके मोबाइल पर एक कॉल आया.
कॉल करने वाले ने खुद को कल्याण विभाग विभाग का कर्मी बताते हुए कहा कि क्या आप महात्मा गांधी कॉलेज, लहराबाद की छात्रा बोल रही हैं. जवाब हां में दिये जाने पर कहा गया कि आपने प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन किया है, लेकिन आपके खाते का डिटेल सही नहीं होने के कारण योजना की राशि आपके खाते में नहीं भेजी जा सकी है.
इस तरह झांसा देकर कॉल करने वाले ने बैंक खाते का डिटेल हासिल कर लिया और अलग-अलग समय में खाते से लगभग 50 हजार रुपये की निकासी कर ली. कुछ ऐसा ही वाकया 27 फरवरी को बम्हवार गांव की यासमीन परवीन के साथ हुआ. फोन करने वाले ने बैंक खाते का डिटेल हासिल कर हजारों रुपये की निकासी कर ली.
