Advertisement
चार दिन बाद भी गायब व्यवसायी का नहीं मिला ट्रेस
आरा : रांची का एक व्यवसायी विगत चार दिनों से लापता है. परिजन अपहरण की आशंका जता रहे हैं. इसको लेकर परिजनों ने रांची के कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है, जिसमें बताया गया है कि 28 फरवरी को रांची के गोपालगंज अपर बाजार निवासी चितरंजन सिंह रांची से अपने गांव भोजपुर जिले के […]
आरा : रांची का एक व्यवसायी विगत चार दिनों से लापता है. परिजन अपहरण की आशंका जता रहे हैं. इसको लेकर परिजनों ने रांची के कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है, जिसमें बताया गया है कि 28 फरवरी को रांची के गोपालगंज अपर बाजार निवासी चितरंजन सिंह रांची से अपने गांव भोजपुर जिले के मसाढ़ आने के लिए निकले हुए थे. एक मार्च की सुबह उनकी परिजनों से बातचीत हुई थी.
उसके बाद से ही उनका मोबाइल बंद पड़ा है और परिजनों ने काफी खोजबीन कर जानकारी ली तो पता चला कि वह गांव भी नहीं पहुंचे हैं. हालांकि परिजनों की चिंता बढ़ गयी है. इसको लेकर चितरंजन सिंह की पत्नी पूजा सिंह ने मामला दर्ज कराया है. दिये गये आवेदन में गांव में पूर्व से चल रहे भूमि विवाद का कारण बताया जा रहा है.
उनकी पत्नी के अनुसार उनका गांव में पटीदारों के साथ जमीन का विवाद है. इसी को लेकर उनके पति चितरंजन सिंह गांव आनेवाले थे लेकिन एक मार्च की सुबह से ही वह गायब हैं. हालांकि इस संबंध में गजराजगंज थाने को भी सूचना दी गयी है. थानाध्यक्ष गजराजगंज के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. अभी तक इस मामले में कोई ट्रेस नहीं मिला है. जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement