Advertisement
आरा : पूर्व के विवाद में युवक को मारी गोली, जख्मी
आरा : नवादा थाना क्षेत्र के संकट मोचन नगर में पूर्व के विवाद को लेकर हथियार बंद अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली युवक के हाथ में लगी है. स्थानीय लोगों की सहायता से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक का इलाज किया. जख्मी युवक की […]
आरा : नवादा थाना क्षेत्र के संकट मोचन नगर में पूर्व के विवाद को लेकर हथियार बंद अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली युवक के हाथ में लगी है. स्थानीय लोगों की सहायता से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक का इलाज किया. जख्मी युवक की पहचान रवि सिंह के रूप में की गयी, जो महाराणा प्रताप नगर निवासी विश्वनाथ सिंह का पुत्र है. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
इस संबंध में जख्मी द्वारा तीन लोगों के खिलाफ नवादा थाने में आवेदन दिया है. पुलिस ने तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पूर्व से ही विवाद चला आ रहा है. दोनों पक्षों के बीच कई बार घटनाएं हो चुकी हैं.
बीते वर्ष दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हुई थी. पूर्व से ही दोनों पक्षों के बीच कई बार मारपीट व गोलीबारी की घटना हुई है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में नवादा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि इस घटना को लेकर जख्मी द्वारा कमल सिंह, सुनील सिंह तथा ममलेश के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की जांच की जा रही है.
पत्रकार पर जानलेवा हमला
आरा. सदर अस्पताल में आरा में समाचार संकलन करने गये एक पत्रकार पर बुधवार को जानलेवा हमला किया गया. घटना में जख्मी पत्रकार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जख्मी पत्रकार तारकेश्वर प्रसाद बताये जाते हैं, जो चैनल के लिए काम करते हैं.
बुधवार को नवादा थाना क्षेत्र के संकट मोचन नगर में एक युवक को गोली लगी थी. उसी का समाचार संकलन करने पत्रकार गये हुए थे. इसी क्रम में कुछ शरारती तत्व के लोगों ने उनकी पिटाई कर दी और मोबाइल भी छिन लिया. पूरी घटना अस्पताल के सीसी टीवी कैमरा में कैद हो गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement