आरा : पीओके में एयरफोर्स के द्वारा किये गये सजिर्कल स्ट्राइक पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल श्यामानंद झा ने कहा कि 1971 के बाद पहली बार भारत सरकार द्वारा इस तरह का निर्णय लिया गया है. एयरफोर्स के जवानों ने आतंकवादियों को उनके घर में ही धूल चटाकर भारतीय सेना की ताकत का एहसास करा दिया है.
इससे भारतीय सेना का मनोबल बढ़ा है. उन्होंने बताया कि मैं खुद कारगिल युद्ध में लोहा लिया हूं. मुझे याद है कि 1999 में पाकिस्तान के द्वारा हमारे दो मिराज फाइटर प्लेन को टारगेट कर मार गिराया गया था. आज उसका बदला मिराज फाइटर प्लेन ने ले लिया है. कर्नल झा ने कहा कि यह सेना की भाषा में इसे पीन प्वाइंट टारगेट हमला कहा जाता है. इस तरह के हमले में इस बात का खासा ख्याल रखा जाता है कि कोई भी सिविलियन की जान न जाये.
इस तरह के अभियान चलाने से पहले मित्र राष्ट्रों से भी संपर्क किया जाता है. उसके बाद ही इसको अंजाम दिया जाता है. यही कारण है कि अमेरिका के द्वारा विगत दो दिन पहले ही इशारों- ही- इशारों में इस बात का संकेत दे दिया गया था कि भारत इस बार चुप रहनेवाला नहीं है.
जम्मू-कश्मीर के हालात से अच्छी तरह हूं परिचित : कर्नल श्यामानंद झा ने बताया कि जेएसके फोर बटालियन के तहत मैंने 10 साल कश्मीर में सेवा दी है. कश्मीर में होनेवाली सारी गतिविधियों को अच्छी तरह से समझता हूं. लगातार सेना की शहादत से सेना का मनोबल दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा था. इस तरह की सर्जिकल स्ट्राइक से सेना की छाती और चौड़ी हो जायेगी.
शहीदों के सम्मान में कमल ज्योति कार्यक्रम आयोजित
आरा. भाजपा व्यवसाय मंच द्वारा रमना मैदान स्थित महावीर मंदिर रमना मैदान स्थित में शहीदों के सम्मान में कमल ज्योति कार्यक्रम का आयोजन प्रेम पंकज उर्फ ललन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. कमल ज्योति के रूप में दीप जलाया गया. प्रेम पंकज ने कहा कि कमल ज्योति के माध्यम से पूरे देश में शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है.
संजीव पांडेय व डॉ रमेश कुमार सिन्हा उर्फ कर्ण ने कहा कि आतंकवादियों के कायराना हमले से शहीद हुए वीर जवानों को दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गयी. जिन आतंकवादियों ने हमारे जवानों को शहीद किया था, सेना ने उनके घर में घुसकर उनका जवाब दिया .भारतीय सेना बधाई की पात्र है. इस अवसर पर संजय जैन, अमित राज, धर्मेंद्र प्रसाद, जय प्रकाश सिंह, आदित्य कुमार, रवींद्र मिश्र, अजय कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
सर्जिकल स्ट्राइक : 56 नहीं 58 इंच का सीना है पीएम नरेंद्र मोदी का
आरा. भारतीय वायु सेना के जांबाजों ने मंगलवार की सुबह लगभग 3:30 बजे पुलवामा का बदला ले लिया है. इसको लेकर पूरे देश में खुशी की लहर है. वायु सेना द्वारा इस सर्जिकल स्ट्राइक की सर्वत्र सराहना की जा रही है और लोगों द्वारा मिठाइयां खिलाकर व पटाखे फोड़कर खुशियां व्यक्त की जा रही है. इस संबंध में जिले के मुख्य राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं से प्रतिक्रिया जानी गयी, जो निम्न प्रकार हैं-
सर्जिकल स्ट्राइक पर खुशी, मिठाइयां बांटीं
गड़हनी. भारतीय सेना द्वारा पाक अधिकृत पीओके के बालाकोट, मुज्जफराबाद व चकोटी में जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर मंगलवार की सुबह 3:30 बजे मेराज लड़ाकू विमान से बम बरसा कर कई ठिकानों व सैकड़ों आतंकियों को मार गिराने पर प्रखंड क्षेत्र के लोगों में खुशी व्याप्त है और आपस में मिठाइयां बांट कर खुशी का इजहार किया. विभिन लोगों ने कहा कि मोदी जी ने अपनी 56 इंच की सीना का दम और सेना ने दिखा दिया कि देखो भारत में कितना दम है. बधाई देनेवालों में सामाजिक कार्यकर्ता रामनाथ सिंह, रविशंकर चौबे, डॉ अकबर अली, अरुण सिंह, मो रमीज, अवदेश पांडेय, चंदन सोनी, रामबचन सिंह, रंजन सिंह, शंभु प्रसाद सोनी, धर्मेंद्र केसरी, पवन कुशवाहा सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.
व्यवसायियों ने निकाला विजय जुलूस
आरा. आतंकवादियों द्वारा हुए हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों का भारतीय वायुसेना द्वारा बदला लेने के उद्देश्य से पाकिस्तान में घुसकर की गयी कार्रवाई पर खुशी में आरा शहर के व्यवसायियों ने खुशी का इजहार किया और पूरे शहर में विजय जुलूस निकाला और विजयी नारे लगाये. जुलूस चित्रटोली रोड से निकलकर शहर के कई मार्गों से होकर गुजरा. यह जुलूस कपड़ा व्यवसायी व अन्य व्यवसायियों द्वारा निकाला गया. इस दौरान राजू भाटिया, राजन नैयर, प्रेम कुमार गुप्ता, अमृतपाल सिंह, रतन कुमार, उमेश कुमार, आशु सिंह, सुनील पांडेय आदि शामिल थे.
1994 के बाद मिली दिलों को ठंडक
आरा : वीर कुंवर सिंह विवि के अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ दिनेश्वर प्रसाद सिंह ने भारत के द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई की तारीफ करते हुए कहा कि 22 अगस्त, 94 को मेरा भाई अशोक कुमार सिंह सोमालिया में शहीद हो गया था. उन्होंने मोदी सरकार के द्वारा दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक पर बोलते हुए कहा कि यह इस बात की प्रमाण दे रहा है कि मोदी सरकार हर चुनौती का सामना करने लिए तैयार है. विगत 14 फरवरी को आतंकवादियों ने जिस तरह नफरत के बीज बोये थे. उससे भारतीय जनमानस को आज ठंडक मिली है. उन्होंने बताया कि आनेवाला दिन यह सिद्ध करेगा कि भारत का यह सर्जिकल स्ट्राइक कितना प्रभावी होगा.
डॉ दिनेश्वर प्रसाद सिंह, विभागाध्यक्ष
सर्जिकल स्ट्राइक पर बोले स्वतंत्रता सेनानी
वर्षों से पाकिस्तान द्वारा भारत के विरुद्ध षड्यंत्र किया जा रहा है. आतंकी कैंप लगाकर पाकिस्तान हमारे देश के खिलाफ षड्यंत्र कर रहा है. उसका जवाब देना जरूरी था. सरकार ने साबित कर दिया कि पाकिस्तान द्वारा आतंकी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. भारतीय सेना अपने देश की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम है. अब पाकिस्तान को 10 बार सोचना होगा भारत में आतंकियों को भेजने को लेकर.
द्वारिका नाथ पांडेय, स्वतंत्रता सेनानी
देश को आजाद करने के लिए हम लोगों ने संघर्ष कर जिस भारत का सपना देखा था. वह पूरा नहीं हो पा रहा था पर आज वर्तमान सरकार ने साबित कर दिया कि देश के प्रति उसमें जज्बा है. भावना है. वर्षों से पाकिस्तान अनावश्यक रूप से भारत को परेशान कर रहा है व हमारे लोगों को मार रहा है. इस बार उसे समझ में आ जायेगा कि भारत में आतंकी गतिविधि चलाने का परिणाम अब क्या होगा. भारतीय सेना बधाई की पात्र है.
मोहनलाल आर्य ,स्वतंत्रता सेनानी
58 इंच हो गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले के बाद से ही लगातार कह रहे थे कि पुलवामा का बदला अवश्य व जल्द लिया जायेगा. उन्होंने वह कर दिखाया. अब उनका सीना 56 से 58 इंच का हो गया है और यह साबित भी कर दिया है. इसके लिए भारतीय वायु सेना के वीर जवानों व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं.
मिथिलेश कुशवाहा, जिलाध्यक्ष भाजपा
प्रधानमंत्री ने साबित कर दिया 56 इंच का सीना
भारतीय वायु के जांबाजों को बहुत-बहुत बधाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 56 इंच का सीना है. उन्होंने यह आज साबित कर दिया है. इस वायु सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान को सबक मिलेगी. आशा की जानी चाहिए कि अब पाकिस्तान ऐसी हरकत नहीं करेगा और मसूद अजहर को भारत को वापस करे, नहीं तो उसे और खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
राजेश्वर सिंह, जिलाध्यक्ष लोजपा