बीती 19 जनवरी को करेंट की चपेट में आने से घायल हुआ था मानव बल
Advertisement
करेंट से झुलसे युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, गांव में मचा कोहराम
बीती 19 जनवरी को करेंट की चपेट में आने से घायल हुआ था मानव बल दरौली : थाना क्षेत्र के बेलसुई गांव में करेंट से झुलसे मानव बल कर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गयी. परिजन गोरखपुर से रेफर कराकर चंडीगढ़ ले जा रहे थे. तभी रास्ते में दम तोड़ दिया. मौत की सूचना […]
दरौली : थाना क्षेत्र के बेलसुई गांव में करेंट से झुलसे मानव बल कर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गयी. परिजन गोरखपुर से रेफर कराकर चंडीगढ़ ले जा रहे थे. तभी रास्ते में दम तोड़ दिया. मौत की सूचना के बाद गांव में कोहराम मच गया. मालूम हो कि 19 जनवरी को मानव बल कर्मी देवेंद्र ठाकुर अपने गांव में बिजली के पोल पर कार्य कर रहा था. इसी क्रम में वह करेंट की चपेट में आकर घायल हो गया. ग्रामीणों की मदद से परिजन उसे लेकर सीवान पहुंचे.
जहां हालत नाजुक देख उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो उसे लेकर चंडीगढ़ जा रहे थे. इसी दौरान उसकी मौत हो गयी. मंगलवार की सुबह मौत की सूचना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. अगल-अगल के दर्जनों लोग एकत्रित हो गये और बिजली विभाग से मुआवजे की मांग करने लगे.
सूचना पर थाना प्रभारी संजीव कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृत देवेंद्र ठाकुर अपने घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत के बाद उसे दो पुत्र सचिन व सुग्रीव के साथ दोनों पुत्री रिमझिम व ब्यूटी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. पति की मौत के बाद पत्नी बेबी व पिता पचदेव ठाकुर व मां फूल देवी की पागलों जैसी स्थिति हो गयी थी. इधर मौत की सूचना के पा कर ऐपवा नेत्री मालती राम ने घर पहुंच कर जानकारी ली. उन्होंने बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए परिजनों को मुआवजा की राशि मुहैया कराने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement