11 पंचायतो में सिर्फ एक पंचायत में हुआ दो यूनिट का निर्माण
Advertisement
प्रखंड में पशु शेड निर्माण की योजना हो रही फ्लॉप
11 पंचायतो में सिर्फ एक पंचायत में हुआ दो यूनिट का निर्माण चरपोखरी : स्वच्छता मिशन योजना के तहत केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के गांवों में पशु शेड का निर्माण कराने के लिए अति महत्वपूर्ण योजना पंचायतों में मनरेगा के माध्यम से शुरू की गयी थी. पशु शेड के निर्माण हो जाने […]
चरपोखरी : स्वच्छता मिशन योजना के तहत केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के गांवों में पशु शेड का निर्माण कराने के लिए अति महत्वपूर्ण योजना पंचायतों में मनरेगा के माध्यम से शुरू की गयी थी. पशु शेड के निर्माण हो जाने से गांव के लोग भी स्वच्छ रहेंगे. चरपोखरी प्रखंड की कुल 11 पंचायतों के 80 गांवों में सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना मनरेगा पदाधिकारियों की लापरवाही एवं जनप्रतिनिधियों की मनमानी के कारण पशु शेड निर्माण योजना चरपोखरी प्रखंड में फ्लॉप साबित हो रहा है. चरपोखरी प्रखंड में लगभग 80 प्रतिशत किसान पशुपालन एवं कृषि कार्य पर आत्म निर्भर है
जो अपने परिवार का भरण पोषण दूध एवं अनाज का उत्पादन कर जीविका का पालन करते है. प्रखंड 11 पंचायतों में सिर्फ वित्तीय वर्ष 2017-18 में कोयल पंचायत के कोयल गांव में दो पशुपालक किसानों को तीन यूनिट पशु शेड का निर्माण मनरेगा द्वारा किया गया. वहीं 10 पंचायतों के ठकुरी, पसौर, सियाडीह, मलौर, मुकुंदपुर, नगरी, माझियाव, बाबूबांध, सोनवर्षा सेमराव के मुखिया वार्ड द्वारा आमसभा में पशु शेड का निर्माण के लिए कोई प्रस्ताव ही नहीं पारित किया गया.
पशु शेड योजना के फ्लॉप होने के बारे में मनरेगा पदाधिकारी चररी रजनीश सिंह से पूछताछ की गयी तो कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा जब तक ग्रामसभा से पशु शेड के किये प्रस्ताव पारित नहीं किया जाता तब-तक इसका निर्माण नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि पशुपालक किसानों को अपने पास से शेड का निर्माण पहले करना पड़ेगा. शेड निर्माण का राशि का आवंटन नहीं रहने से पशुपालक परेशान हो जाते हैं. पशुपालकों के राशि का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से राशि का लेनदेन किया जाना है जो समय पर नहीं हो पाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement