14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकअप के धक्के से हुई मौत, संड़क जाम

आरा/चरपोखरी : जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के पसउर मोड़ के समीप शुक्रवार को शादी समारोह से लौट रहे एक बाइक सवार को अनियंत्रित पिकअप ने रौंद डाला, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना को अंजाम देकर चालक पिकअप छोड़कर भाग निकला. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरा- सासाराम मुख्य मार्ग […]

आरा/चरपोखरी : जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के पसउर मोड़ के समीप शुक्रवार को शादी समारोह से लौट रहे एक बाइक सवार को अनियंत्रित पिकअप ने रौंद डाला, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना को अंजाम देकर चालक पिकअप छोड़कर भाग निकला. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरा- सासाराम मुख्य मार्ग को पसउर मोड़ के समीप जाम कर दिया, जिसके कारण पूरी तरह से आवागमन ठप हो गया. आक्रोशित लोग मृतक के आश्रितों को मुआवजे की मांग कर रहे थे. बाद में मौके पर पहुंचे एसडीओ के प्रतिनिधि, चरपोखरी बीडीओ, थानाध्यक्ष के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ.

लगभग तीन घंटे तक जाम लगा रहा, जिसके कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थीं. पुलिस ने पिकअप को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया. मृतक की पहचान अनिल कुमार सिंह के रूप में की गयी, जो उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सेवगार गांव निवासी रवींद्र यादव का पुत्र था. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. बताया जा रहा है कि मृतक अनिल अपने एक रिश्तेदार थाना क्षेत्र के सहसपुर गांव से शादी समारोह से लौट कर अपने मामा गांव चांदडिहरी गांव से लौट रहा था. इसी बीच चरपोखरी थाना क्षेत्र के पसउर मोड़ के समीप गड़हनी की तरफ से आ रही अनियंत्रित पिकअप वैन ने धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक के परखचे उड़ गये. घटना के बाद वहां पर भीड़ जुट गयी और मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी. बाद में पुलिस इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को फोन द्वारा दी. बता दें कि जिस पिकअप वाहन से धक्का लगा है.

उस पिकअप वाहन पर कुछ आपत्तिजनक चीज लदा हुआ था. चरपोखरी थानाध्यक्ष विश्वजीत ने बताया कि पिकअप पर कचरा लदा हुआ था, जिसको देखकर लोग भड़क उठे. बाद में सत्यापन पाया गया तो पता चला कि उस पर कचरा लदा हुआ है. पिकअप को जब्त कर लिया गया है.

पति की मौत के बाद गर्भवती पत्नी की हालत गंभीर : मृतक अनिल की मौत की खबर जैसे ही उसके गर्भवती पत्नी को मिली वह बेहोश होकर गिर पड़ी. बाद में उसे भी इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. बताया जाता है कि अनिल की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है. पहली पत्नी से उसकी एक बच्ची नेहा है, दूसरी शादी गत वर्ष हुई थी. दूसरी पत्नी के पेट में भी उसका बच्चा पल रहा है. सूत्रों के अनुसार एक सप्ताह के भीतर उसकी डिलिवरी भी होनेवाली है. पति की मौत के बाद पूरे घर में कोहराम मच गया.
बुझ गया घर का इकलौता चिराग : सड़क हादसे में दुर्घटना का शिकार हुआ अनिल अपने घर का इकलौता चिराग था. वह अपने फुआ के घर से शादी समारोह में नेवता देकर लौट रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गया. उसकी दो बहन है. मनी और मिक्कू है, जिसकी शादी हो चुकी है. इकलौते चिराग की मौत के बाद उसकी मां शीला देवी का रोते- रोते बुरा हाल है. बेटे की मौत के बाद पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया.
मामा गांव चांद डिहरी से लौटने के क्रम में हुआ हादसे का शिकार
चरपोखरी थाना क्षेत्र के पसउर मोड़ के समीप
हुई घटना
पिकअप को पुलिस ने कर लिया जब्त, चालक फरार
पिकअप पर मांस के टुकड़े को देखकर भड़क गये लोग
जिस गाड़ी से युवक को धक्का लगा था. उस गाड़ी पर दो पॉलीथिन बैग में मांस लदा हुआ था. मांस को देखकर लोग भड़क गये और आशंकित हो गये. बाद में जांच के क्रम में पता चला कि पिकअप चालक किसी हॉस्पिटल से कचरा लेकर जा रहा था. हालांकि ऐसी भी चर्चा है कि पिकअप पर एक महिला भी बैठी हुई थी, जो घटना के बाद फरार हो गयी. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें