Advertisement
आरा : नाच के दौरान फायरिंग, एक की मौत
आरा : जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के दुबौल गांव में सोमवार की देर रात नाच देखने को लेकर उपजे विवाद में शराब पीकर फायरिंग की गयी, जिसमें तीन बच्चों को गोली लग गयी. गोली लगने से जख्मी तीनों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां एक किशोर ने दम तोड़ दिया. वहीं, दूसरे को बेहतर […]
आरा : जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के दुबौल गांव में सोमवार की देर रात नाच देखने को लेकर उपजे विवाद में शराब पीकर फायरिंग की गयी, जिसमें तीन बच्चों को गोली लग गयी. गोली लगने से जख्मी तीनों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां एक किशोर ने दम तोड़ दिया. वहीं, दूसरे को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. मृतक रमेश कुमार (15 वर्ष) दुबौल गांव निवासी ब्रह्मेश्वर सिंह का पुत्र था. वहीं जख्मी विमलेश कुमार उसका चचेरा भाई है. दूसरा जख्मी ओम प्रकाश यादव बनाही गांव निवासी राम भरत यादव का पुत्र है. ओम प्रकाश की हालत गंभीर है. उसे बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है. घटना के बाद शामियाना से लेकर दरवाजे तक भगदड़ मच गयी
काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. बताया जा रहा है कि अशोक कुमार सिंह की पुत्री की शादी थी. इसके लिए बरात तरारी थाना क्षेत्र के जेठवार गांव से दुबौल आयी हुई थी. आरोपित तियर थाना क्षेत्र के उतरदाहां गांव निवासी ललन कुमार की दुबौल गांव में ससुराल है. वह शादी समारोह में आया हुआ था. लोगों ने बताया कि वह नशे में धुत था और नाच के दौरान फायरिंग करने लगा, जिससे भगदड़ मच गयी और तीन बच्चों को गोली लग गयी, जिनमें एक बच्चे की मौत हो गयी है और दो जख्मी हैं. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया.
इस संबंध में मृतक के पिता के बयान पर शाहपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement