23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुष्कर्म करने के बाद युवती की गला दबाकर और नस काट कर हत्या

मौके से गर्दन में लपेटा दुपट्टा, ब्लेड और मोबाइल बरामद आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क, पुलिस के आश्वासन के बाद छूटा जाम आरा/कोइलवर : कोइलवर थाना क्षेत्र के पचैना गांव में एक युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी. घटना को अंजाम देकर आरोपित शव को खेत […]

मौके से गर्दन में लपेटा दुपट्टा, ब्लेड और मोबाइल बरामद

आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क, पुलिस के आश्वासन के बाद छूटा जाम
आरा/कोइलवर : कोइलवर थाना क्षेत्र के पचैना गांव में एक युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी. घटना को अंजाम देकर आरोपित शव को खेत में ही छोड़कर भाग निकले. मौके से पुलिस ने दुपट्टा, ब्लेड और मोबाइल जब्त किया है. बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी कोइलवर थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को खेत से बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया. इधर इस घटना से गुस्साये लोगों ने जमालपुर-सकड्डी पथ को जाम कर दोषियों को पकड़ने की मांग की. सूचना पाते ही कोइलवर थानाध्यक्ष पंकज सैनी मौके पर पहुंच हत्यारे को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया,
जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम हटाया. मृतका की पहचान कोइलवर थाना क्षेत्र के पचैना बाजार निवासी वीरेंद्र चौधरी की 18 वर्षीया पुत्री कंचन कुमारी के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि कंचन कुमारी मंगलवार की शाम लगभग सात बजे शौच के लिए बाहर गयी थी, लेकिन कई घंटे बाद उसके नहीं आने से परिजनों ने काफी खोजबीन की. युवती का कोई पता नहीं चल पाया. बुधवार की सुबह स्थानीय लोग जब शौच के लिए गये तो शव देखकर चिल्लाने लगे. बाद में लोगों ने इसकी सूचना थाने को दी, जहां मौके पर पहुंची ने बैगन के खेत से युवती का शव बरामद किया. गांव के खेत में युवती का शव मिलने की खबर पूरे गांव में फैल गयी, जिसने भी सुना, सभी खेत की ओर दौड़ पड़े. खेत से युवती के शव के पास से दुपट्टा, ब्लेड व मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया. पुलिस हत्या और दुष्कर्म दोनों मामलों पर आशंका जताते हुए जांच शुरू कर दी है. हालांकि युवती के बायें हाथ की कलाई की नस भी कटी हुई पायी गयी है. इस संबंध में कोइलवर थानाध्यक्ष पंकज सैनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा. युवती की हत्या गला घोंटकर की गयी है.
मेडिकल बोर्ड बनाकर कराया गया पोस्टमार्टम : पुलिस द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया, जिसमें डॉ केएन सिन्हा, महिला चिकित्सक शालिनी सिन्हा द्वारा पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम के दौरान युवती के साथ दुष्कर्म और हत्या करने की बात सामने आ रही है. डॉक्टरों ने बताया कि युवती के साथ दुष्कर्म हुआ है. इस दौरान जांच के लिए स्वायब को प्रिजर्व कर लिया गया है.
जुलाई माह में युवती की होनेवाली थी शादी, डोली उठने से पहले ही उठ गयी अरथी : कंचन के हाथों में मेहंदी और उसे शादी के जोड़े में देखने का सपना उसके मां- बाप का अधूरा रह गया. डोली उठने से पहले ही उसकी अर्थी उठ गयी. मृतका के पिता वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि उसकी बड़ी लड़की कंचन की शादी बबुरा गांव में तय हुई थी. चार जुलाई को तिलक जाना था और 10 जुलाई को बरात आनेवाली थी. घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन बुधवार की घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया.
तीन बहनों में बड़ी थी कंचन : वीरेंद्र चौधरी को तीन पुत्रियां कंचन, खुशबू और गुंजा हैं. एक पुत्र रंजन कुमार है जो छोटा है. घटना के बाद कंचन की मां धर्मशीला देवी का रोते- रोते बुरा हाल है. वह बार- बार एक ही रट लगाकर रो रही थी कि कौन मुदइया अइसन घिनौना काम कइलस ए दादा.
मौके से मिले मोबाइल से खुलेगा हत्यारों का राज : घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस खेत से मिले मोबाइल की जांच शुरू कर दी है. कयास लगाया जा रहा है कि जब्त मोबाइल के आधार पर हत्यारों के गिरेबान तक पुलिस के हाथ पहुंचेंगे. घटना से पहले किन लोगों के साथ युवती की बात हुई थी, इसका सीडीआर निकाला जा रहा है. हालांकि घटना को लेकर आस- पड़ोस में कई तरह की चर्चा भी हो रही है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel