Advertisement
बिना सूचना पीछे के बदले आगे लगा दी एसी बोगी, परेशानी
आरा : दानापुर से बेंगलुरु जा रही 12296 अप संघमित्रा एक्सप्रेस के कोच पोजीशन में शनिवार की रात अचानक बदलाव कर दिया गया. इस ट्रेन की एसी बोगी अमूमन पीछे रहता है. इसी को ध्यान में रखते हुए यात्री ट्रेन में सवार होने के लिए प्लेटफाॅर्म पर खड़े रहते हैं, लेकिन शनिवार की रात तो […]
आरा : दानापुर से बेंगलुरु जा रही 12296 अप संघमित्रा एक्सप्रेस के कोच पोजीशन में शनिवार की रात अचानक बदलाव कर दिया गया. इस ट्रेन की एसी बोगी अमूमन पीछे रहता है. इसी को ध्यान में रखते हुए यात्री ट्रेन में सवार होने के लिए प्लेटफाॅर्म पर खड़े रहते हैं, लेकिन शनिवार की रात तो हद हो गयी.
इस ट्रेन के एसी कोच को पीछे के बदले आगे जोड़ दिया गया और इसकी सूचना भी ट्रेन प्लेटफाॅर्म पर आने के कुछ मिनट पहले दिया गया. हालांकि कंट्रोल की सूचना मिलते ही आरा स्टेशन पर लगातार एनाउंसमेंट तो किया जा रहा था, लेकिन देर सूचना मिलने की वजह से कई यात्री ट्रेन सवार ही नहीं हो पाये. इसके बाद यात्रियों ने दो से तीन बार चेनपुलिंग की. इसके बाद लोग ट्रेन में चढ़ पाये.
अधिकारियों के आने के बाद लगता है कोच इंडिकेटर : आरा रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों के आने के बाद कोच इंडिकेटर लगाया जाता है. अधिकारियों के जाने के बाद कोच इंडिकेटर हटा दिया जाता है. इतने महत्वपूर्ण स्टेशन पर कोच इंडिकेटर नहीं रहना रेलवे की लापरवाही दरसा रहा है. कोच पोजीशन की जानकारी नहीं मिलने से रोजाना लोगों को परेशानी होती है. वे मरीज, बढ़े व बच्चों लेकर लोगों को भाग दौड़ करनी पड़ती है.
तीन माह से ट्रेनों के कोच के बारे में नहीं मिल रही जानकारी : गत तीन माह से आरा रेलवे स्टेशन पर रुकनेवाली ट्रेनों के कोच पोजीशन की जानकारी किसी को नहीं मिल पा रही है. खासकर हावड़ा, गुवाहाटी व अमृतसर से आनेवाली ट्रेनों का रिजर्वेशन चार्ट में कोच का डाटा फीड ही नहीं हो पा रहा है. ऐसे में आरा व बक्सर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कर्मियों को भी इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है. आरक्षण चार्ट में कोच पोजीशन का डाटा फीड नहीं होने की सबसे ज्यादा समस्या ब्रह्मपुत्र मेल, पंजाब मेल, फरक्का एक्सप्रेस, दानापुर-उधना एक्सप्रेस, इस्लामपुर-नयी दिल्ली मगध एक्सप्रेस, हिमगिरी एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, गुवाहाटी-दादर एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में आ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement