10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की गला दबाकर हत्या

आरा/पीरो : अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के डोमन डिहरा गांव में महज दो कट्ठे जमीन को लेकर एक युवक की गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मृतक के परिजनों द्वारा अगिआंव बाजार थाने में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में […]

आरा/पीरो : अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के डोमन डिहरा गांव में महज दो कट्ठे जमीन को लेकर एक युवक की गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मृतक के परिजनों द्वारा अगिआंव बाजार थाने में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. घटना का कारण गांव के ही कुछ लोगों के साथ दो कट्ठे जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.
उसी में घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. मृतक की पहचान डोमन डिहरा गांव निवासी 18 वर्षीय युवक अमित पांडेय के रूप में की गयी, जो बैजनाथ पांडेय का पुत्र बताया जाता है. शनिवार की अहले सुबह मृतक का शव उसके घर से करीब सौ मीटर की दूरी पर खेत से बरामद हुआ है. मृतक के शरीर पर कई जगह घाव के निशान भी मिले हैं जो किसी धारदार हथियार के प्रतीत होते हैं. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार युवक की गला दबाकर और मारपीट करने की बात सामने आ रही है. परिजनों के अनुसार शुक्रवार की रात अमित घर पर ही था. शुक्रवार की शाम लगभग 7:30 बजे गांव के ही कुछ लोग उसे बुलाकर ले गये और हत्या कर शव के बधार में फेंक दिया. रात में जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. शनिवार की सुबह गांव वालों के माध्यम से जानकारी मिली, जिसके बाद शनिवार की सुबह जब खेत में शव मिलने की सूचना मिली तो अमित के पिता बैजनाथ पांडेय व उनके परिजन मौके पर पहुंचे तब अमित की हत्या होने की जानकारी हुई. घटना की जानकारी मिलने के बाद अगिआंव बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी. इस संबंध में मृतक के पिता के बयान पर गांव के ही पांच लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पूर्व में केस उठाने की मिली थी धमकी : मृतक के पिता वैजनाथ पांडेय गांव के ही कुछ लोगों पर पूर्व के भूमि मामले में केस उठाने की धमकी देने की बात बतायी. उन्होंने बताया कि लगातार उन लोगों द्वारा केस उठाने की धमकी दी जा रही थी नहीं तो अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी गयी थी. गांव के कुछ लोगों के साथ जमीन का विवाद पूर्व से चला आ रहा है.
पांच भाइयों में सबसे छोटा था अमित : मृतक अमित पांच भाइयों में सबसे छोटा था. मृतक का भाई आदित्य नारायण पांडेय ने बताया कि घर के बगल में दो कट्ठा जमीन था, जिसे गांव के कुछ लोग अमित बहला- फुसला कर लिखवा लिये थे. उसी को लेकर विवाद चला आ रहा था. अमित उन लोगों पर पैसा के लिए दबाव बना रहा था, जिसके कारण लोगों द्वारा उसकी हत्या कर दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें