29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी के दौरान दो पक्षों में मारपीट, पांच घायल

आरा : शाहपुर थाना क्षेत्र के कारनामेपुर ओपी अंतर्गत ब्रह्मदेवडेरा गांव में शादी समारोह के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट व लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में जख्मियों द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि इस घटना में लड़की पक्षवाले द्वारा […]

आरा : शाहपुर थाना क्षेत्र के कारनामेपुर ओपी अंतर्गत ब्रह्मदेवडेरा गांव में शादी समारोह के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट व लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में जख्मियों द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि इस घटना में लड़की पक्षवाले द्वारा दूसरे पक्ष पर शादी समारोह के दौरान लूटपाट करने का आरोप भी लगाया गया.

इस घटना में एक ही परिवार के देवनारायण यादव उनकी पत्नी बिंदू देवी, पुत्र शेषनाथ यादव, धनमनिया देवी तथा एक रिश्तेदार ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव निवासी प्रह्लाद यादव जख्मी हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें लड़की के पिता देवनारायण यादव की हालत गंभीर है, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि देवनारायण यादव की लड़की सुधा की बरात गुरुवार की रात लक्ष्मणडेरा गांव से आयी हुई थी. इसी क्रम में गांव के ही कुछ लोगों के साथ वाद-विवाद हुआ, जिसके बाद एक पक्ष के लोगों ने लड़की वाले के घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दिया. बाद में गांववालों के समझाने- बुझाने के बाद मामला शांत हुआ, लेकिन शुक्रवार की सुबह पुन: लोग आक्रोशित हो गये और घर में घुसकर मारपीट करने लगे. लड़की पक्षवालों ने बताया कि आरोपितों ने शादी समारोह में रखे गहना भी लूट लिया. इस मामले में लड़की पक्षवालों ने गांव के ही 15 लोगों को नामजद किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें