14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2.73 करोड़ की योजनाओं का मंत्री ने किया उद्घाटन

आरा : किसानों के हित में सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं. इसका लाभ किसानों को मिल रहा है. उक्त बातें कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कृषि विज्ञान केंद्र में रिमोट से 50 योजनाओं का लोकार्पण करते हुए कहीं. कृषि विज्ञान केंद्र में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार किसानों की […]

आरा : किसानों के हित में सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं. इसका लाभ किसानों को मिल रहा है. उक्त बातें कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कृषि विज्ञान केंद्र में रिमोट से 50 योजनाओं का लोकार्पण करते हुए कहीं. कृषि विज्ञान केंद्र में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कृत संकल्प है. योजनाओं का लाभ किसानों को उठाना चाहिए. वहीं उन्होंने 2.73 लाख की योजनाओं का उद्घाटन किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिया कि कृषि क्षेत्र के लिए चलायी जा रही

योजनाओं का लाभ हर हाल में किसानों को मिलना चाहिए. उन्होंने इस अवसर पर केंद्र के हेड डॉ पीके द्विवेदी ने हरी खाद व मूंग के महत्व तथा तकनीक पर जानकारी दी, जबकि निलेश कुमार, डॉ अनिल कुमार यादव व सुप्रिया वर्मा ने बीजोपचार व अन्य भंडारण की तकनीक के बारे में किसानों को विस्तार से बताया. सहायक निदेशक रसायन मिट्टी परीक्षण ने मिट्टी जांच करने तथा नमूना संग्रह करने के तरीकों की जानकारी दी.

नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक ने किसान उत्पादक समूह के निर्माण के बारे में बताया, जबकि जिला पशुपालन पदाधिकारी ने कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए पशुपालन में विकास करना जरूरी है. वहीं मत्स्य पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी व आत्मा के निदेशक ने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में बताया. अतिथियों का स्वागत करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी संजय नाथ तिवारी ने विभागीय कार्य योजना के बारे में विस्तार से बताया. वहीं संयुक्त निदेशक ने समय पर योजनाओं को पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया.
51 किलो ग्राम की माला पहनाकर मंत्री का किया स्वागत
कार्यक्रम के दौरान किसानों व विभागीय अधिकारियों द्वारा 51 किलो ग्राम के फूल का माला पहनाकर कृषि मंत्री का स्वागत किया गया. इस अवसर पर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. कार्यक्रम में भगवती सिंह, रणविजय सिंह, अजय सिंह, अजय कुमार पांडेय, प्रदीप कुमार, निरज कुमार, विजेंद्र सिंह, प्रधान सहायक अनिल तिवारी, अमित मिश्र, श्री राम ओझा, विपीन श्रीवास्तव, चितरंजन चौहान, राजेश कुमार, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें