आरा : स्थानीय नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा टोले पर बीते शनिवार की देर रात नाच देखने के दौरान महादलित किशोर राकेश कुमार की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपित बिहिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी रामबिहारी यादव बताया जाता है. बता दें कि शनिवार की रात चंदवा में आयी बरात में नाच देखने के दौरान हुए विवाद में शिवकुमार राम के पुत्र राकेश कुमार की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी.
इस घटना के बाद चंदवा में महादलित वर्ग के आक्रोशित लोगों ने हत्या के खिलाफ काफी बवाल किया था. इस मामले में दलित नेता समेत कई लोगों ने मिलकर बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया था. इस मामले में नामजद किये गये कई लोगों को पुलिस ने पूर्व में ही हिरासत में ले लिया था. नवादा पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर छापेमारी कर राम बिहारी यादव को दबोच लिया. पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया.