हजारों की संख्या में बेलाउर पहुंचे छठव्रती
Advertisement
प्रसिद्ध सूर्य मंदिरों में जुटी थी काफी भीड़
हजारों की संख्या में बेलाउर पहुंचे छठव्रती उदवतंनगर : प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर के प्रांगण में भगवान भास्कर की उपासना के लिए हजारों की संख्या में व्रती पहुंचे हुए थे. कड़ाके की धूप और भीषण गर्मी आस्था के आगे बौनी दिखी. छठव्रतियों ने शुक्रवार की संध्या समय अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया. मंदिर […]
उदवतंनगर : प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर के प्रांगण में भगवान भास्कर की उपासना के लिए हजारों की संख्या में व्रती पहुंचे हुए थे. कड़ाके की धूप और भीषण गर्मी आस्था के आगे बौनी दिखी. छठव्रतियों ने शुक्रवार की संध्या समय अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया. मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मधेसर शर्मा ने बताया कि लगभग 15 हजार से अधिक छठव्रती मंदिर प्रांगण में पहुंच चुके हैं. मीडिया प्रभारी विनय बेलाउर ने बताया कि पेयजल, लाइट सहित अन्य व्यवस्थाएं लोगों की सुविधा के लिए की गयी है. प्रशासन की भी समुचित व्यवस्था है.
महिला पुलिस भी तैनात की गयी है. मान्यता के अनुसार बेलाऊर का सूर्य मंदिर सूबे के प्रसिद्ध सूर्य मंदिरों में शुमार है, ऐसी मान्यता है कि यहां मांगी गयी हर मुरादें पूरी होती हैं. शनिवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ के साथ चैती छठ महाव्रत का समापन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement