सभी सीटों पर अभाविप का कब्जा
Advertisement
अमित बने अध्यक्ष व अनु कुमारी को महासचिव पद पर मिली जीत
सभी सीटों पर अभाविप का कब्जा चार पदों पर आईसा व उपाध्यक्ष पद पर छात्र राजद रहा दूसरे नंबर पर आरा : वीर कुंवर सिंह विवि के ऐतिहासिक छात्र संघ चुनाव में भगवा का सिक्का चला. सभी सीटों पर अभाविप ने कब्जा जमा लिया. विवि के इतिहास में पहली बार संपन्न हुए छात्र संघ चुनाव […]
चार पदों पर आईसा व उपाध्यक्ष पद पर छात्र राजद रहा दूसरे नंबर पर
आरा : वीर कुंवर सिंह विवि के ऐतिहासिक छात्र संघ चुनाव में भगवा का सिक्का चला. सभी सीटों पर अभाविप ने कब्जा जमा लिया. विवि के इतिहास में पहली बार संपन्न हुए छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर अभाविप के अमित कुमार सिंह ने जीत दर्ज की. वहीं महासचिव पद पर अनु कुमारी के सिर जीत का सेहरा बंधा. वहीं उपाध्यक्ष पद पर अभाविप की सोनाली कुमारी, संयुक्त सचिव के पद पर गणेश दत्त तिवारी और कोषाध्यक्ष के पद पर संटू मित्रा ने जीत हासिल की. चार पदों पर आईसा व उपाध्यक्ष पद पर छात्र राजद के प्रत्याशियों को अभाविप के उम्मीदवारों ने शिकस्त दी. अध्यक्ष व महासचिव सहित सभी पांच पदों के लिए मंगलवार को मतदान हुआ.
चार बजे तक मतदान की कार्रवाई पूरी होने के बाद मतगणना का कार्य शुरू किया गया. मतदान में कुल 105 मतदाता थे, जिसमें से 103 मतदाताओं ने वोट डाला. चार बजे के बाद गिनती शुरू हुई और लगभग पांच बजे तक सभी पदों पर गिनती का काम पूरा कर लिया गया. मतगणना के बाद विवि के अधिकारियों ने विजेताओं को प्रमाणपत्र प्रदान किया. इसके बाद विवि में जीत का जश्न मनना शुरू हो गया. अभाविप के कार्यकर्ताओं ने जमकर अबीर- गुलाल उड़ाया. विवि परिसर अभाविप की जीत के बाद भगवा झंडे से पट गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement