जख्मी हालत में युवक पटना रेफर
आरा : नवादा व उदवंतनगर के सीमावर्ती इलाके में जीरो माइल के समीप शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व के विवाद को लेकर दुकानदार गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश भाग गये. जख्मी दुकानदार को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. जख्मी दुकानदार गौतम कुमार पटेल बताया जाता है, जो अनाईठ निवासी राम अयोध्या चौधरी का पुत्र है. जख्मी गौतम ने बताया कि जिरो माइल के समीप शृंगार का दुकान है. शुक्रवार की शाम वह अपने दुकान पर जा रहा था, तभी जीरो माइल के रहने वाले कुछ बदमाश मुझे देखते ही मारपीट शुरू कर दी. जब मैं भागना चाहा तो पीछे से गोली मार दिये. गोली जख्मी के पैर में लगी है.
घटना को अंजाम देने के बाद पांच की संख्या में आये बाइक सवार बदमाश भाग निकले. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. सूचना पाकर नवादा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और छानबीन शुरू कर दी है. जख्मी ने बताया कि कुछ दिन पहले जीरो माइल के लड़कों के साथ मारपीट हुई थी, इसी को लेकर उन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. सूत्रों के अनुसार मेन रोड पर फायरिंग की घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. लोग भागने लगे. हालांकि सूचना पाकर नवादा व उदवंतनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि अब तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.
