बिहिया : थाना क्षेत्र के रमतदही गांव में बुधवार की शाम एक कुएं से विवाहिता का शव पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतका दुर्गावती देवी (21 वर्ष) रमदतही निवासी मनोज यादव की पत्नी थी. पुलिस को सूचना दिये जाने के बाद शव गुरुवार की दोपहर में निकाला जा सका, जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया है. विवाहिता के ससुरालवालों के अनुसार, सोमवार को अचानक ही वह घर से गायब हो गयी थी. मायके समेत अन्य कई जगहों पर उसकी खोज की गयी,
परंतु वह नहीं मिली. ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि खोजबीन के क्रम में ही बुधवार की शाम उसका शव घर के समीप कुएं में तैरता मिला. इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. पुलिस ने गुरुवार की दोपहर गांव में पहुंचकर शव को कुएं से निकलवा कर अपने कब्जे में ले लिया. वहीं, विवाहिता के मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार, शाहपुर थाने के चक्की नौरंगा निवासी वंशरोपण यादव की पुत्री दुर्गावती देवी की शादी 2015 में बिहिया थाने के रमदतही निवासी जिउत यादव के पुत्र मनोज यादव से हुई थी.