Advertisement
नौकरी पेशा व दैनिक यात्रियों को हुई राहत
आरा : ट्रेन के समय में बदलाव को लेकर प्रभात खबर द्वारा भी डिवीजन व जोनल स्तर के अधिकारियों के समक्ष मामले को उठाया जाता रहा है. रेलवे के अधिकारियों ने इस मामले पर राय भी मांगी थी, जिसके आलोक में ट्रेन के समय में बदलाव करने का मुद्दा उठाया गया था. रेलवे द्वारा इस […]
आरा : ट्रेन के समय में बदलाव को लेकर प्रभात खबर द्वारा भी डिवीजन व जोनल स्तर के अधिकारियों के समक्ष मामले को उठाया जाता रहा है.
रेलवे के अधिकारियों ने इस मामले पर राय भी मांगी थी, जिसके आलोक में ट्रेन के समय में बदलाव करने का मुद्दा उठाया गया था. रेलवे द्वारा इस ट्रेन के समय में बदलाव करने के बाद से हजारों यात्रियों को राहत होगी. सुबह में आरा से सासाराम के विभिन्न कार्यालयों में काम करने वाले लोग इस ट्रेन से समय पर कार्यालय पर पहुंच सकते हैं.
सुबह साढ़े सात बजे समय करने के बाद अप में पटना से आनेवाली 63233 अप पटना-मुगलसराय पैसेंजर व बक्सर से आनेवाली 63262 बक्सर-फतुहा शटल पैसेंजर ट्रेन से आनेवाले यात्री इस ट्रेन को पकड़कर आरा से सासाराम के बीच पड़ने वालो विभिन्न कार्यालयों में जा सकते है. यही नहीं सासाराम से दैनिक यात्रा करनेवाले लोग अपने कार्यालयों का काम निबटाकर भी बक्सर व पटना जा सकते हैं, क्योंकि शाम में सासाराम से डेमू पैसेंजर ट्रेन 8 बजकर 45 मिनट पर आरा पहुंचेगी.
ऐसे में फतुहा से आनेवाली 63261 फतुहा-बक्सर पैसेंजर ट्रेन को भी पकड़ सकते हैं, क्योंकि इस ट्रेन का आरा से खुलने का समय रात 8 बजकर 48 मिनट है. वहीं डाउन में 63228 मुगलसराय-पटना पैसेंजर को भी लोग पकड़ सकते हैं. इस ट्रेन का आरा में 8 बजकर 45 मिनट ही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
आरा-सासाराम रेलखंड पर चलने वाली डेमू पैसेंजर ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. यह फैसला यात्रियों के हित में लिया गया है.
राजेश कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर जोन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement