Advertisement
जल्द ही स्टेडियम का कराया जायेगा निर्माण : कुलपति
घोषणा . अंतरमहाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन आज होगा फाइनल मुकाबला आरा : वीर कुंवर सिंह विवि अंतर महाविद्यालय टेबुल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन एमएम महिला कॉलेज में किया गया. मुख्य अतिथि कुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन ने दीप प्रज्वलित एवं फीता काट कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ कामिनी सिन्हा […]
घोषणा . अंतरमहाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन
आज होगा फाइनल मुकाबला
आरा : वीर कुंवर सिंह विवि अंतर महाविद्यालय टेबुल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन एमएम महिला कॉलेज में किया गया. मुख्य अतिथि कुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन ने दीप प्रज्वलित एवं फीता काट कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ कामिनी सिन्हा एवं मंच संचालन डॉ लतिका वर्मा ने किया. पीटीआइ संजु कुमार के अनुसार टेबुल टेनिस प्रतियोगिता में चार महा विद्यालयों की टीमें हिस्सा ले रही हैं,
जिसमें बालिका वर्ग की दो और बालक वर्ग की तीन टीमें शामिल हैं. प्रतियोगिता के पहले दिन बालक वर्ग में जैन कॉलेज के शिवम ने शेर शाह कॉलेज, सासाराम के स्वामी साकेत को 11-5, 11-9 से पराजित किया. वहीं रोहित कुमार सिंह जैन कॉलेज में ऋतु राज हर्ष शेर शाह कॉलेज, सासाराम को 11-8, 11-3 से हराया. वहीं जैन कॉलेज के नीतीश कुमार सिंह ने शेर शाह कॉलेज, सासाराम के अविनाश कुमार को 11-6, 11-4 से रौंदा. निर्णायक की भूमिका में मनोरंजन पाठक उपस्थित थे. बालिका वर्ग में महिला कॉलेज की संगीता कुमारी ने महाराजा कॉलेज की पार्वती कुमारी को 12-10, 11-5, कुमारी अंशु तिवारी महिला कॉलेज में अमिषा कुमारी महाराजा कॉलेज को 8-11, 11-2, 11-9, कृति रंजन महिला कॉलेज में निमा सिंह महाराजा कॉलेज को 7-11 एवं 8-11 से हराया. प्रतियोगिता शुरू होने के पहले कुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन ने कहा कि जल्द ही विवि प्रशासन खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए नूतन परिसर में आउटडोर व इनडोर स्टेडियम का निर्माण करायेगा. विवि छात्रों को बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है.
विवि का यह प्रयास है कि यहां के छात्र पढ़ाई के साथ- साथ खेल में भी अपनी प्रतिभा को उजागर करे. निर्णायक मनोरंजन पाठक एवं साइका प्रवीण के अनुसार बुधवार को फाइनल मैच महाराजा कॉलेज और जैन कॉलेज के बीच खेला जायेगा. इस अवसर पर डॉ शुभा सिन्हा, डॉ मीना कुमारी, डॉ विमला सिंह, डॉ चंदा सिन्हा, डॉ फरिदा बानो, डॉ सादिया हबीब, डॉ विस्मिता, डॉ राजीव रंजन, स्मृति चौधरी, डॉ अंजना श्रीवास्तव, डॉ विजय लक्ष्मी, पूर्व प्राचार्या डॉ कमल कुमारी, डॉ शैल कुमारी सिंह, डॉ प्रतिभा वर्मा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement