सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हो कार्रवाई
Advertisement
अधिकारियों ने दो समुदायों के बीच पैदा की खाई : अमरेंद्र
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हो कार्रवाई आरा : पीरो में अधिकारियों ने दो वर्गों के बीच दूरी पैदा की. अधिकारियों ने अपने कर्तव्य का निर्वहन निष्पक्षता से नहीं किया. अब भी निर्दोषों को पुलिस पकड़ रही है. उक्त बातें विधान सभा के पूर्व उपाध्यक्ष व भाजपा अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह […]
आरा : पीरो में अधिकारियों ने दो वर्गों के बीच दूरी पैदा की. अधिकारियों ने अपने कर्तव्य का निर्वहन निष्पक्षता से नहीं किया. अब भी निर्दोषों को पुलिस पकड़ रही है. उक्त बातें विधान सभा के पूर्व उपाध्यक्ष व भाजपा अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह ने परिसदन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि पार्टी और सरकार में अंतर होता है. पार्टी अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करेगी तथा जनता के सुख-दुख में उनके साथ खड़ी रहेगी.
प्रशासन ने कहा कि घटना की सभी गतिविधि सीसीटीवी फुटेज में कैद है. फिर प्रशासन द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जानी चाहिए, पर पीरो की घटना को लेकर सभी कार्रवाई डीआईजी शाहाबाद रेंज के निर्देश पर किया जा रहा है. गत वर्ष भी पीरो में हुई घटना में उनकी भूमिका एकपक्षीय थी. जो एक अधिकारी के सेवा शर्तों के अनुसार नहीं है.
श्री सिंह ने कहा कि जब तक डीआईजी अपने पद पर बने रहेंगे, पीरो में शांति बहाली नहीं हो सकती है. क्रिया की प्रतिक्रिया होनी तय है. डीएम तथा एसपी स्वयं जांच कर निर्दोषों को दोषमुक्त करें. पुलिस निर्दोष हिंदुओं को आतंकवादियों की तरह पकड़ रही है. सबूत के आधार पर कार्रवाई होनी चाहिए. एसडीओ तथा डीएसपी ने काफी गलत काम किया है.
बीच बाजार में एक पक्ष द्वारा मंदिरों को क्षति पहुंचायी गयी. इस अवसर पर पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक भाई दिनेश, जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुशवाहा, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तुफैल कादरी, हरेंद्र पांडेय, प्रह्लाद राय, महेश पासवान, डॉ प्रेम रंजन, सूर्यकांत पांडेय, उदय प्रताप सिंह, डॉ रमेश कुमार सिन्हा, कामेश्वर सिंह, इं धीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement