Advertisement
नानी के साथ नदी में नहाने गया बच्चा पानी में बहा
गड़हनी पुरानी बाजार स्थित बनास नदी में हुआ हादसा ग्रामीण तैराकों ने की खोजबीन, लेकिन नहीं हुआ फायदा आरा/गड़हनी : नानी के साथ बनास नदी में नहाने गया पांच वर्षीय बच्चा पानी की तेज धार में बह गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. गड़हनी पुरानी बाजार स्थित बनास नदी में हादसा हुआ. तेज धार होने […]
गड़हनी पुरानी बाजार स्थित बनास नदी में हुआ हादसा
ग्रामीण तैराकों ने की खोजबीन, लेकिन नहीं हुआ फायदा
आरा/गड़हनी : नानी के साथ बनास नदी में नहाने गया पांच वर्षीय बच्चा पानी की तेज धार में बह गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. गड़हनी पुरानी बाजार स्थित बनास नदी में हादसा हुआ. तेज धार होने के कारण बच्चे का शव अब तक नहीं मिल पाया.
हालांकि स्थानीय लोगों ने घटना के बाद काफी प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. मृत बच्चा गड़हनी निवासी ललन सोनार का पांच वर्षीय नाती था. बताया जा रहा है कि आयर गांव निवासी स्व भोला प्रसाद का पुत्र अमन कुमार अपने नानी के साथ बनास नदी में नहाने गया हुआ था. इसी क्रम में पानी की तेज धार में बह गया.
बच्चे को बहता देख, उसकी नानी के होश उड़ गये और वो चिल्लाने लगी. घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों के द्वारा काफी प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं मिला. हालांकि अब भी प्रयास जारी है, परंतु बच्चे के शव का कुछ पता नहीं चल पाया. घटना के बाद ललन सोनार के घर कोहराम मच गया है.
अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और बच्चे के शव को ढूंढ़ने में लगी हुई है. इस संबंध में गड़हनी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि घटना के बाद शव ढूंढ़ने का प्रयास किया जा रहा है.
पति को खो चुकी निशु लाड़ले बेटे की मौत से सदमे में : बच्चे की मां निशु को क्या पता था कि उसका बेटा नहाने जायेगा तो पानी में बह जायेगा. बच्चे की जिद पर मां ने उसे नानी के साथ भेज तो दिया लेकिन जब घटना की सूचना मिली तो वो सदमे में आ गयी. पति को पहले ही खो चुकी निशु बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रही है. बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही उसकी मां ज्ञांती देवी सदमे में है. घर में चारों तरफ रोने की आवाज से पूरा मुहल्ला गूंज उठा. आस- पड़ोस के लोग परिजनों को समझा बुझ कर ढाढ़स बंधा रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement