21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ कट्ठा जमीन के कारण चली गयी मां की जान

50 हजार कर्ज लेकर मां ने खरीदी थी जमीन बेटे ने जमीन को करा लिया अपने नाम आरा : जिस बेटे को पाल- पोस कर मां ने बड़ा किया उसी बेटे ने अपने पत्नी के कहने पर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. कारण यह है कि मां ने 50 हजार कर्ज लेकर […]

50 हजार कर्ज लेकर मां ने खरीदी थी जमीन

बेटे ने जमीन को करा लिया अपने नाम
आरा : जिस बेटे को पाल- पोस कर मां ने बड़ा किया उसी बेटे ने अपने पत्नी के कहने पर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. कारण यह है कि मां ने 50 हजार कर्ज लेकर अपने तीनों बेटे के लिए बराबर की हिस्सेदारी के लिए जमीन खरीदी थी लेकिन बड़े बेटे ने मां को विश्वास में लेकर उसके साथ घात कर दिया. जब मां ने उसका कारण पूछा तो बेटे ने रॉड से मारकर मां को सदा के लिए मौत की नींद सुला दी. मृतका मीना कुंवर को तीन बेटे हैं. बड़ा बेटा रतन और रंजन दोनों ट्रक चालक हैं.
छोटा बेटा रणधीर संदेश थाना क्षेत्र के कोरी बाजार पर नाश्ता की दुकान चलाता है. दोनों बेटों को क्या पता था कि उसका सगा भाई उसकी मां का जान ले लेगा. हालांकि इस बात की चर्चा पहले भी घर में चल रही थी लेकिन बड़े बेटे ने जमीन सभी को देने की बात कही थी. अचानक ऐसा क्या हुआ कि बड़े बेटे ने पत्नी के कहने पर रॉड से मारकर मां की हत्या कर दी. घटना के बाद घर पहुंचे छोटे बेटे ने सारी कहानी पुलिस को बतायी, जिसके बाद पुलिस ने बड़े बेटे और बहू के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.
छोटा बेटा दुकान पर था तो बेटी स्कूल में पढ़ने गयी हुई थी : घटना शनिवार की दोपहर की है, जब छोटा बेटा दुकान पर बैठा था और छोटी बेटी नेहा कुमारी पढ़ने स्कूल गयी हुई थी. इसी क्रम में बड़े बेटे व बहू ने घटना को अंजाम दे दिया. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों घर से फरार हो गये. अगल- बगल के लोगों ने जब देखा तब तक काफी देर हो चुकी थी. मीना कुंवर की जान जा चुकी थी.
बेटा और बेटी की शादी का सपना रह गया अधूरा
मीना कुंवर के पति की मौत होने के बाद बच्चे ही एक सहारा बचे थे,जिनके सहारे वह जी रही थी. बेटी नेहा नौवीं कक्षा की छात्रा है. छोटा बेटा रणधीर व नेहा की शादी के लिए मन ही मन बात भी चला रही थी लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था और बड़े बेटे ने ही मां का खून कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें