बिहिया : प्रखंड की फिनगी पंचायत स्थित फिनगी टोले में गत 29 सितंबर को दीवार गिरने से दलित परिवार के मां-बेटे की मौत के बाद प्रशासन द्वारा मुआवजा नहीं दिये जाने से आक्रोशित लोगों द्वारा बेटेे के शव के साथ गुरुवार की दोपहर में बिहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप सड़क जाम कर दिया. इससे बिहिया-तीयर पथ व बिहिया-जगदीशपुर डायवर्सन सड़क पर वाहनों का आवागन पूरी तरह से ठप हो गया.ग्रामीणों का कहना था कि मृतकों के परिजन को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख व पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20-20 हजार की राशि प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी जाये.
मामले की जानकारी पाकर बिहिया बीडीओ व थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे तथा लोगों को समझाने की कोशिश की. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि जब तक पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं मिलेगा, वे जाम नहीं हटायेंगे. बाद में बीडीओ द्वारा एक मृतक के लिए पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार का चेक परिजनों को सौंपा गया तथा बाद में राशि उपलब्ध होने पर अन्य राशि दिये जाने का आश्वासन देकर तीन घंटे बाद जाम हटवाया गया.