कलश स्थापना, नवरात्र शुरू
Advertisement
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई
कलश स्थापना, नवरात्र शुरू दुर्गापूजा. बैंड-बाजे के साथ निकाली गयी जलभरी यात्रा आरा : बैंक कॉलोनी मोड़ स्थित पूजा पंडाल में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश की स्थापना की गयी. इसके लिए भव्य जलभरी शोभायात्रा निकाली गयी. जलभरी यात्रा में हाथी, घोड़े व ऊंट शामिल थे. बैंड-बाजे के साथ पूजा पंडाल से निकली जलभरी यात्रा […]
दुर्गापूजा. बैंड-बाजे के साथ निकाली गयी जलभरी यात्रा
आरा : बैंक कॉलोनी मोड़ स्थित पूजा पंडाल में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश की स्थापना की गयी. इसके लिए भव्य जलभरी शोभायात्रा निकाली गयी. जलभरी यात्रा में हाथी, घोड़े व ऊंट शामिल थे. बैंड-बाजे के साथ पूजा पंडाल से निकली जलभरी यात्रा जीरो माइल स्थित आदित्य सरोवर पहुंची. सरोवर से जल लेकर श्रद्धालु पंडाल पहुंचे. इसके बाद तोताद्री मठ बैसाडीह के पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंडाल में कलश स्थापना कराया. इस दौरान मां दुर्गा के जयकारे से पूरा वातावरण गूंज रहा था. इस अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष गुड्डू सिंह बबुआन, राजू चौधरी, केके सिंह, दिनेश, गुड्डू उपाध्याय, वेंकटेश उपाध्याय, ऋषिकेश, विक्की, गोलू, छोटू एवं संयोजक चंदन कुमार उपस्थित थे.
रामलीला मैदान में शिव-पार्वती संवाद का हुआ मंचन
रामलीला मैदान में नगर रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला मंचन कार्यक्रम के तहत वृंदावन की रामलीला मंडली द्वारा गुरुवार को शिव पार्वती संवाद, रावण अत्याचार, नारद संवाद का संजीदगी से मंचन किया गया. इसे देख श्रद्धालु झूम उठे. इस अवसर पर जयश्रीराम, जय हनुमान के नारों से वातावरण गूंजने लगा. कार्यक्रम का उद्घाटन रामलीला समिति के पदाधिकारियों द्वारा आरती व पूजन से किया गया. मंच का संचालन दिलीप गुप्ता व धन्यवाद ज्ञापन आनंद कुमार ने किया. इस अवसर पर प्रेम पंकज ललन ने कहा कि रामलीला को जन-जन तक पहुंचाना है. बैनर, झंडा, होर्डिंग से इसका प्रचार किया जायेगा. 18 दिनों तक रामलीला का भव्य आयोजन किया जायेगा.
इस अवसर पर मदन प्रसाद, सोनू कुमार, शंभुनाथ केसरी, डंडी बाबा आदि थे.
कलश स्थापना के साथ मां शैलपुत्री की हुई पूजा
नवरात्र की शुरुआत के साथ ही पूजा पंडालों सहित भक्तों के घरों में कलश स्थापना की गयी. वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ पूरे विधि विधान से कलश स्थापना की प्रक्रिया पूरी हुई. इस अवसर पर मां दुर्गा के जयकारे से वातावरण गूंजने लगा. कई हिंदू घरों में प्रति वर्ष कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की पूजा की जाती है तथा नवमी को पूर्णाहुति के बाद लोगों को भोजन कराया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement