आरा : नया समाहरणालय भवन, न्यायालय में पांच कोर्ट तथा 10 कोर्ट भवनों के निर्माण में अनियमितता एवं राशि गबन करने के आरोप में कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, आरा ने नगर थाने में संवेदक, तत्कालीन अभियंता एवं कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने कार्रवाई करते में गबन मामले में आरोपित संवेदक को गिरफ्तार कर लिया.
इसके संवेदक मेसर्स वीके इंटरप्राइजेज, ग्राम-धनुपरा, पोस्ट-नवादा, थाना-आरा नगर, जिला-भोजपुर है, जिसके प्रबंध निदेशक विपिन कुमार उर्फ विपिन चौधरी है. इनकी गिरफ्तारी मंगलवार को पुलिस द्वारा की गयी. प्राथमिकी में उक्त दोनों योजनाओं में संवेदक एवं कार्यालय के तत्कालीन कर्मचारियों की मिलीभगत से कराये गये कार्य से अधिक राशि का भुगतान बिना रॉयल्टी की कटौती की गयी है
तथा सभी व्यक्तियों पर एकमत होकर जालसाजी कर गलत विपत्र तैयार कर सरकारी राशि का कार्य से अधिक की निकासी कर राशि के गबन का आरोप है. संवेदक को बार-बार पत्र भेजने के बावजूद उनके द्वारा समयावधि में विषयांकित दोनों योजनाओं का कार्य नहीं कराया गया. प्राथमिकी में विपिन चौधरी समेत भवन प्रमंडल, आरा कार्यालय के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता से लेकर लेखापाल तक को आरोपित किया गया है. अभियंताओं एवं कर्मियों के विरुद्ध जालसाजी एवं आपराधिक षड़यंत्र का मुकदमा दर्ज किया गया है.