आरा : सड़क दुर्घटना में मरे मनोज मिश्रा की पत्नी राजकुमारी देवी को जब पति की मौत की सूचना मिली तो वह बेसुध हो गयी. वह रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी. वह कह रही थी कि एक घंटे में आने की बात कहकर वह घर से निकले थे, लेकिन वह हमेशा के लिए ही इस दुनिया को छोड़कर चले गये. उनकी मौत से पूरा परिवार बेसहारा हो गया है. बता दें कि मनोज किसी तरह पूजा-पाठकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. अब उसका परिवार किसके सहारे चलेगा.
सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए आये गांववालों ने बताया कि वह काफी मिलनसार प्रवृत्ति का था. शुरू से ही अपने परिवार व समाज के प्रति जवाबदेह था. अपने साथी रामाशंकर तिवारी के साथ चंदवा गांव में आया था. वहां से आम का पौधा लेकर अपने गांव जा रहा था. पत्नी से उसकी बात हुई, तो उसने कहा कि हम जल्द लौट रहे है. इसी बीच यह दर्दनाक हादसा हो गया. सड़क दुर्घटना में मरे उसका साथ रामाशंकर तिवारी अपने भाइयों में दूसरे स्थान पर था. एक साथ दो लोगों की मौत से पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया है.