17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

96 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तैनात

आरा : ईद-उल-अजहा (बकरीद) को लेकर जिला प्रशासन ने भी विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिले भर में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की है. जिले भर में 96 स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों तथा पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति कर आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाये […]

आरा : ईद-उल-अजहा (बकरीद) को लेकर जिला प्रशासन ने भी विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिले भर में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की है. जिले भर में 96 स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों तथा पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति कर आवश्यक निर्देश दिये गये हैं.

त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए शरारती व अफवाह फैलानेवाले असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने तथा मस्जिद व ईदगाह में नमाज के वक्त विशेष रूप से सतर्कता बरतते हुए सुरक्षात्मक एवं निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जायेगी. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी शनिवार की सुबह 6:00 बजे तक प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुचेंगे तथा पर्व समाप्ति तक प्रतिनियुक्ति स्थल पर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे.

निर्देश दिया गया है कि सभी एसडीओ, पुलिस उपाधीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थान पर पहुंच जाएं.
समस्या होने पर कंट्रोल रूम को करें सूचित
विधि व्यवस्था की सशक्त मॉनीटरिंग के लिए समाहरणालय सह कृषि भवन परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष संख्या 06182-248701 व 248702 है. जिला नियंत्रण कक्ष में 10 सुरक्षित दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. किसी भी तरह की गड़बड़ी या अफवाह की सूचना होने पर कोई भी तत्काल इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दे सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें