आरा : ईद-उल-अजहा (बकरीद) को लेकर जिला प्रशासन ने भी विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिले भर में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की है. जिले भर में 96 स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों तथा पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति कर आवश्यक निर्देश दिये गये हैं.
त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए शरारती व अफवाह फैलानेवाले असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने तथा मस्जिद व ईदगाह में नमाज के वक्त विशेष रूप से सतर्कता बरतते हुए सुरक्षात्मक एवं निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जायेगी. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी शनिवार की सुबह 6:00 बजे तक प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुचेंगे तथा पर्व समाप्ति तक प्रतिनियुक्ति स्थल पर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे.