31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी कर तीन शराब धंधेबाजों को दबोचा

सहार : भोजपुर पुलिस कप्तान अवकाश कुमार के द्वारा जिले में शराब के अवैध कारोबार को पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. विशेष टीम के द्वारा सहार थाना क्षेत्र के बरूही में गत रात छापेमारी कर तीन लीटर महुआ शराब एवं 30 लीटर जावा के साथ तीन धंधेबाजों […]

सहार : भोजपुर पुलिस कप्तान अवकाश कुमार के द्वारा जिले में शराब के अवैध कारोबार को पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. विशेष टीम के द्वारा सहार थाना क्षेत्र के बरूही में गत रात छापेमारी कर तीन लीटर महुआ शराब एवं 30 लीटर जावा के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सहार, चौरी, अजीमाबाद, नारायणपुर थाने की संयुक्त कार्रवाई में बरूही से तीन लीटर महुआ शराब एवं 30 लीटर कच्चा माल के साथ तीन आरोपित को गिरफ्तार किया गया. इसमें दो शराब के कारोबारी हैं. वहीं एक व्यक्ति को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान बरूही निवासी शिव प्रसन्न राम के पुत्र छठु राम, स्वर्गीय लक्ष्मण के पुत्र अजय राम को शराब बनाने एवं कसाप निवासी सोमारू राम के पुत्र ललन राम को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया.
वहीं पुलिस के द्वारा शराब कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान से जहां आमलोगों में खुशी का माहौल है, वहीं शराब कारोबारियों में प्रशासन के कड़े रुख को देख कर भय का माहौल कायम हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें