आरा : 25 वर्ष बाद केंद्र व बिहार में एक ही गठबंधन की सरकार बनने से बिहार का विकास और तेजी से होगा. सहकारिता विभाग और सभी विभागों से हमेशा विकास के मामले में अग्रणी रहेगा. किसान हित में अच्छे कदम उठाये जायेंगे. उक्त बातें सूबे के सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने गुरुवार को उदवंतनगर व्यापार मंडल के भंडार गृह का उद्घाटन करते हुए कहीं. मौके पर आयोजित समारोह के दौरान मंत्री ने कहा कि किसानों की समस्याएं हैं, लेकिन मैं अभी नया हूं.
उनकी समस्याओं के निदान के लिए हर संभव प्रयास करूंगा. इसके लिए आप सभी को भी सजग रहना पड़ेगा. आप अपनी समस्याओं से हमें निरंतर अवगत कराएं. आशा करता हूं कि सहकारिता विभाग अपने गौरव को प्राप्त करेगा. मुख्य अतिथि पूर्व सांसद मीना सिंह ने कहा कि आज बिहार और देश में एक साथ काम करने वाली सरकार बनी है. इसकी इच्छा आम जनता को भी थी. सभी के आशा के अनुरूप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं.
ताकि लोग खुशहाल जिंदगी जी सकें. विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर ने मंत्री का अभिवादन कर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने गुजरात और छतीसगढ़ मॉडल के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही कहा कि उचित भंडारण के अभाव में कृषि उत्पादों का 40 प्रतिशत भाग बर्बाद हो रहा है,
जो दुखद और चिंतनीय है. इसलिए भंडारण क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता है. हमें अनाज बर्बादी रोकने के लिए हमें ठोस कदम उठाने की जरूरत है. समारोह की अध्यक्षता उदवंतनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष विशाल सिंह एवं मंच संचालन प्रो रणविजय कुमार ने किया. मौके पर पूर्व एमएलसी डॉ अजय कुमार सिंह, बिहार को-ऑपरेटिव फेडरेशन के अध्यक्ष विनय कुमार शाही मौजूद थे.

