सांस्कृतिक भवन में होगा प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह
सभी स्कूलों के टॉपरों को दिये जायेंगे मेडल व प्रमाणपत्र
आरा : जिले के प्रतिभावानों को प्रभात खबर बुधवार को सम्मानित करेगा. सांस्कृतिक भवन में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिले भर के सभी स्कूलों के टॉपरों को मेडल व प्रमाणपत्र देकर प्रभात खबर उनकी प्रतिभा को सम्मानित करेगा. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. बुधवार की सुबह 11 बजे से सम्मान समारोह का आगाज होगा. मैट्रिक और इंटर के जिला टॉपरों के अलावा विद्यालय टॉपरों को भी सम्मानित किया जायेगा. इस सम्मान से बिहार बोर्ड और सीबीएसइ के मैट्रिक व इंटर के टॉपरों के साथ-साथ बेहतर अंक लानेवाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. सम्मान समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहले छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा.
रजिस्ट्रेशन के बाद छात्रों को समारोह के मुख्य अतिथि सम्मानित करेंगे. सम्मान समारोह में जिला टॉपरों व स्कूल टॉपरों के साथ सीबीएससी के टेन सीजीपीए व बिहार बोर्ड के 80 प्रतिशत से अधिक अंक लानेवाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा.
छात्रों का होगा रजिस्ट्रेशन : प्रतिभा सम्मान के लिए सुबह 10 बजे से छात्रों के रजिस्ट्रेशन का काम शुरू होगा. सांस्कृतिक भवन के मेन गेट पर रजिस्ट्रेशन काउंटर रहेगा, जहां छात्र-छात्राएं फॉर्म भर कर अपना रजिस्ट्रेशन प्रतिभा सम्मान के लिए करायेंगे.
रजिस्ट्रेशन के लिए छात्र-छात्राओं को मैट्रिक व इंटर का अंक पत्र भी अनिवार्य रूप से लाना होगा.
ये हैं हमारे कार्यक्रम के सहयोगी : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में कई संस्थान अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में मेंटर्स एडुसर्व, जीएलए विवि, शेरा, एनएसआइटी, स्कील इंडिया, गोल, ब्रिलियंट, द एसेंट संस्थान सहयोग प्रदान कर रहे हैं. इसके साथ ही स्काई लार्क, संभावना उच्च विद्यालय, अलहॉफिज कॉलेज, बीडी पब्लिक स्कूल, कैरियर क्लासेज, सोनवान क्लासेज, डीपीएस स्कूल, हबटेक, इवोलूशन एकेडमी व विद्यासागर शिक्षण संस्थान भी सहयोग कर रहे हैं.
