व रेसलिंग का होगा आयोजन
Advertisement
महाराजा में क्रिकेट तो जैन कॉलेज में होगी तीरंदाजी प्रतियोगिता
व रेसलिंग का होगा आयोजन प्रतियोगिता . कॉलेजों की मेजबानी की गयी तय क्रीड़ा समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णय प्रतियोगिता में सभी कॉलेजों के छात्र- छात्राओं की सहभागिता पर भी विचार- विमर्श कुल 19 प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन आरा : वीर कुंवर सिंह विवि में कुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन की अध्यक्षता में […]
प्रतियोगिता . कॉलेजों की मेजबानी की गयी तय
क्रीड़ा समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णय
प्रतियोगिता में सभी कॉलेजों के छात्र- छात्राओं की सहभागिता पर भी विचार- विमर्श
कुल 19 प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
आरा : वीर कुंवर सिंह विवि में कुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन की अध्यक्षता में क्रीड़ा समिति की बैठक हुई, जिसमें खेल के विकास को लेकर कई तरह के निर्णय लिये गये.
बैठक में अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता सत्र 2017-18 के आयोजन पर चर्चा की गयी और खेल प्रतियोगिता के लिए कॉलेजों को मेजबानी सौंपी गयी. इसके अलावे अंतर विवि क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन वीर कुंवर सिंह विवि में कराने का निर्णय हुआ. इसके मद्दे नजर महाराजा कॉलेज और जैन कॉलेज में क्रिकेट का बेहतर पीच और ग्राउंड तैयार कराने पर मंथन हुआ. अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में सभी कॉलेजों के छात्र- छात्राओं की सहभागिता पर भी विचार- विमर्श किया गया. एमपी कॉलेज मोहनिया में एथलेटिक्स, एचडी जैन कॉलेज में रेसलिंग, एचडी जैन कॉलेज में तीरंदाजी, अलहाफिज कॉलेज में बुशू, एसभीपी कॉलेज भभुआ में ताइक्वांडों, वीर कुंवर सिंह विवि में सॉफ्ट टेनिस, एमएम महिला कॉलेज आरा में शतरंज, जीबी कॉलेज रामगढ़ में फुटबॉल, एसबी कॉलेज में बास्केट बॉल, एमवी कॉलेज, बक्सर में वॉलीबॉल पुरुष, महिला कॉलेज,
डालमियानगर में वॉलीबॉल महिला, एचडी जैन कॉलेज में बैडमिंटन, महाराजा कॉलेज में क्रिकेट, एसपी जैन कॉलेज, सासाराम में कबड्डी पुरुष, एमवी कॉलेज, बक्सर में कबड्डी महिला, एमएम महिला कॉलेज में टेबल टेनिस, डीके कॉलेज, डुमरांव में खो-खो पुरुष, महिला कॉलेज, डालमियानगर में खो- खो महिला एवं वीर कुंवर सिंह विवि में हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा. कुल 19 प्रतियोगिताओं का आयोजन और मेजबानी पर निर्णय हुआ. बैठक में अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ पारस राय, डॉ केएन सिंह, प्राचार्या डॉ कामिनी सिन्हा, डॉ नवीन कुमार, डॉ सत्यनारायण सिंह आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement