31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलावन बाबा मंदिर में आज लगेगा मेला

तरारी : तरारी प्रखंड मुख्यालय से आठ किलोमीटर पूरब स्थित सेदहां गांव में अवस्थित खेलावन बाबा का मंदिर पूरे इलाके में अपने आप में अद्वितीय मंदिर है. इस ऐतिहासिक स्थल पर प्रत्येक वर्ष नाग पंचमी के दिन पूरे शाहाबाद संभाग से श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगता है और खेलावन बाबा को दूध-लावा का भोग लगाकर प्रसाद […]

तरारी : तरारी प्रखंड मुख्यालय से आठ किलोमीटर पूरब स्थित सेदहां गांव में अवस्थित खेलावन बाबा का मंदिर पूरे इलाके में अपने आप में अद्वितीय मंदिर है. इस ऐतिहासिक स्थल पर प्रत्येक वर्ष नाग पंचमी के दिन पूरे शाहाबाद संभाग से श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगता है और खेलावन बाबा को दूध-लावा का भोग लगाकर प्रसाद के रूप में वितरण किया जाता है. उल्लेखनीय है कि 60 वर्ष पूर्व सेदहां गांव निवासी खेलावन सिंह अपने भाई रामदेनी सिंह के साथ करैला बधार में करैला का पटवन करने के लिये जा रहे थे. इस बीच सांप ने काट दिया और आज के मंदिर की जगह कालांतर में लगी झोंपड़ी में झाड़ फूंक शुरू हुआ,

लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका, तब से उनके मरने के बाद खेलावन बाबा बक्स बाबा के रूप में अवतरित हो गये. इसके बाद सर्पदंश से प्रभावित लोग शाहाबाद संभाग के कोने-कोन से लोगों का आना शुरू हो गया. खेलावन बाबा मंदिर में सर्पदंश से पीड़ित लोगों के लाये जाने के बाद झाड़ फूंक शुरू हो जाता है. झाड़-फूंक के दौरान लोग ठीक हो जाते है. कभी-कभी भुनेश्वर सिंह सर्पदंश से पीड़ित लोगों का विष भी निकालते है. यहां पर आये भक्तों की मांगी मुरादें खेलावन बाबा की कृपा से पूरी होती है. खेलावन बाबा मंदिर को पर्यटक स्थल घोषित करने की वकालत पंडित देवकी नंदन तिवारी ने की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें