आरा : शादीशुदा महिला को मां की तबीयत का बहाना बनाकर गांव का ही एक आरोपित विवाहिता को लेकर भाग निकला. आरोपित कोई और नहीं बल्कि उसके गांव का ही चचेरा भाई निकला. आयर थाना पुलिस ने दोनों को धनबाद से बरामद कर लिया. बरामद करने के बाद आरोपित को जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुधुआ गांव के एक लड़की की शादी इसी वर्ष मई माह में आयर थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी पिंटू सिंह से हुई थी.
ससुराल में 10 दिन रहने के बाद धुधुआ गांव का एक लड़का उसके ससुराल मठिया गांव पहुंचा और उसकी मां की तबीयत खराब होने की जानकारी दी. विवाहिता आरोपित धुधुआ गांव निवासी सनोज यादव के साथ ऑटो पर बैठ कर आरा चली आयी. ऑटो पर आरोपित के साथ और दो- तीन लोग थे. आरा पहुंचने के बाद आरोपित द्वारा उसे खाने में कुछ नशीला पदार्थ खिला दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गयी. जब आंख खुली थी वह धनबाद में थी. इधर लड़के वालों ने आयर थाने में एक मामला दर्ज कराया था, जिसमें सनोज यादव को आरोपित किया था.