10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News. जाम से कराहता रहा जीरोमाइल-सबौर सड़क

जाम से कराहता रहा जीरोमाइल सबौर रोड.

परेशानी: सड़क निर्माण से जब तब लग जाता है जाम, घंटों फंसे रहे स्कूली बच्चे,सड़क निर्माण की वजह से शुक्रवार को दिनभर शहर के जीरोमाइल इलाके में भीषण जाम की स्थिति देखने को मिली. सुबह छह बजे से ही वीर कुंवर सिंह चौक से लेकर बाबूपुर मोड़ तक भारी वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. स्कूली बच्चे व दफ्तर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कई स्कूल बसें घंटों जाम में फंसी रहीं. सुबह के वक्त सबौर से लेकर जीरोमाइल तक एक ही लाइन में फंसे वाहनों को निकालना मुश्किल हो गया. सुबह के समय भारी वाहनों की आवाजाही अधिक रही, जबकि ट्रैफिक पुलिस की सक्रियता कम रही. स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने कहा कि जीरोमाइल और उसके आसपास रोजाना जाम की स्थिति बनती है, लेकिन इसे नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा. लोगों का कहना है कि जीरोमाइल से बाबूपुर तक सड़क वन वे कर दी गयी है, जिससे स्थिति और भी खराब हो गयी है. रोड निर्माण कार्य के कारण जगह-जगह बाधाएं हैं. इससे भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक का पालन नहीं हो रहा है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ पुलिसकर्मी अवैध वसूली कर ट्रकों को शहर में प्रवेश की अनुमति दे देते हैं, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न होती है.वहीं जाम के दौरान एक स्कूली बच्चा भी सड़क पर गिर पड़ा, लेकिन ट्रैफिक पुलिस की अनुपस्थिति में वहां अफरातफरी मच गयी. बाद में स्कली शिक्षिकाओं की मदद से बच्चे का प्राथमिक उपचार कराया गया. स्कूल की छुट्टी के समय भी शाम में स्थिति जस की तस रही. घंटों तक लोग जाम में फंसे रहे.

दोपहर के वक्त जब यातायात पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक वाहनों की कतारें कई किलोमीटर तक फैल चुकी थीं. पुलिसकर्मी घंटों जाम छुड़ाने की कोशिश करते रहे, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी थी. मौके पर मौजूद एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने कहा, “हम लोग पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन स्थानीय थाने से सहयोग नहीं मिल रहा है. अगर सबौर थाना भारी वाहनों को कुछ देर रोक दे, तो जाम में राहत मिल सकती है उन्होंने बताया की अगर सर्विस रोड का निर्माण जल्द हो जाये तो जाम की स्थति उत्पन्न नहीं होगी. पुलिस कर्मियों ने बताया कि लोदीपुर थाना क्षेत्र से भी बिना रोक-टोक भारी वाहन शहर में प्रवेश कर जाते हैं ऐसे में ट्रैफिक का दबाव और बढ़ जाता है. गौरतलब है कि प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु राय ने पहले ही निर्देश दिया था कि एनएच-80 पर निर्माण कार्य पूरा होने तक स्कूली समय में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. तय किया गया था कि दोपहर 2:30 बजे के बाद ही ट्रक और बड़े वाहन शहर में प्रवेश कर सकेंगे. लेकिन शुक्रवार को धरातल पर इस आदेश का पालन बिल्कुल नहीं हुआ.

त्योहारी भीड़ से और बढ़ी परेशानी: ट्रैफिक डीएसपी

इस संबंध में ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है. उन्होंने कहा कि “त्योहारी मौसम की वजह से शहर में वाहनों की संख्या बढ़ गयी है. बाहर से भी बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने आ रहे हैं, वहीं टोटो और निजी वाहनों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. यातायात पुलिस लगातार हालात को संभालने में जुटी है और जल्द ही स्थिति में सुधार होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel