-भाजयुमो की ओर से युवा शंखनाद कार्यक्रम का आयोजन, पीएम मोदी के मां के अपमान का मामला छाया रहा
टाउन हॉल में भाजयुमो के युवा शंखनाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बिहार मां का सम्मान करता है. इस बार वोट की ऐसी चोट देना कि मां का अपमान करने वाली पार्टियों को करारा जवाब मिले. उन्होंने कहा कि दिल्ली के एक नेता के नेतृत्व में कांग्रेस 90 चुनाव हारी, नौवीं फेल नेता को बिहार का सीएम बनाने चला है. उन्होंने कहा कि हमलोगों की मंजिल है विकसित भारत बनाने की. विकसित भारत बनाने का रास्ता, विकसित बिहार से निकलता है और विकसित बिहार का रास्ता एनडीए सरकार से निकलता है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता में संस्कार है. जनता वैसी पार्टियों को कभी माफ नहीं करेगी जिसने पीएम की स्वर्गीय मां का अपमान किया है. इससे पूर्व हवाई अड्डा से लेकर टाउन हॉल तक जगह-जगह अनुराग ठाकुर व विजय सिन्हा का स्वागत किया गया.उन्होंने कहा कि बिहार में एक दौर ऐसा भी आया जब हत्या, लूट, अपहरण व बैलेट पेपर चाेरी से लेकर बूथ लूटने की घटनाएं होती थी. वो था जंगलराज. उन्होंने कहा कि 1992 में जब पहली बार क्रिकेट खेलने समस्तीपुर आया था. उस समय मुझे सिर्फ लालटेन-लालटेन ही नजर आया. अब बिहार में बिजली की कमी नहीं है. सड़कें चकाचक है.– नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से कर रहा विकास
अनुराग ठाकुर ने कहा कि युवाओं की ताकत से देश में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार के विकास को देखता हूं. आज मैं पटना को देखता हूं, पहले छह लेन का हाइवे था, आज चालीस लेन पटना को जोड़ने का काम कर रही है. आज बिहार में एक नहीं छह एयरपोर्ट बने हैं. अधिकतर रेलवे लाइन को पर काम हुआ है. इतना ही नहीं 15 सितंबर को पूर्णिया में भी पीएम एयरपोर्ट समर्पित करने का काम करेंगे. भागलपुर के लिए रेलवे में हजारो-करोड़ रुपये के रेल परियाेजना को देने का काम किया है. उन्होंने मंच से कहा कि सुन लो राहुल जी, तेजस्वी जी बिहार की जनता ने मन बना लिया है फिर एक बार हमल खिलायेंगे, फिर एक बार एनडीए की सरकार बनाएंगे.युवा शंखनाद विकसित बिहार के कल्पना को साकार करेगा : विजय सिन्हा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूबे के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि शंखनाद कार्यक्रम विकसित बिहार के कल्पना को साकार करेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व जो फैसला करता है, हमलोग योद्धा की तरह उस फैसले पर काम करते हैं. बिहार में एक बार फिर कमल खिलेगा व एनडीए की सरकार बनेगी. एनडीए सरकार ने दस लाख नौकरी व दस लाख रोजगार का वादा किया था. पचास लाख लोगों को नौकरी देने का काम किया. 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर लाया. एनडीए सरकार देश व बिहार के गौरव गाथा को आगे बढ़ा रहा है. युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा ने कहा कि आज बिहार में दो नेता एनडीए सरकार के बनाये हुए सड़क पर जीप व मोटरसाइकिल से यात्रा कर रहे हैं. उनकी सरकार में सड़क तक नहीं थी. युवा मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता कपिल परमार ने कहा कि एक नेता बिहार में अरविंद केजरीवाल बनने चाहते हैं, यहां की जनता सब जानती है. कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष आशीष पांडे ने भी संबोधित किया. इस मौके पर विधान पार्षद डॉ एन के यादव, डॉ प्रीति शेखर, अर्जित शाश्वत चौबे, पवन मिश्रा, नितेश सिंह, प्राणिक वाजपेयी, आलोक सिंह बंटू, पृथ्वीराज, कुश पांडे, प्रीति पांडे सहित युवा मोर्चा के बांका व भागलपुर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.-डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

