पूर्णिया के युवक की भवानीपुर गांव स्थित ससुराल में गहरे पानी भरे गड्ढ़े में डूबने से गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे मौत हो गयी है. ससुर वार्ड पांच के भरत पंडित ने बताया कि दामाद पूर्णिया जिला मरंगा थानाक्षेत्र अंतर्गत वार्ड नौ के शरणार्थी टोला के दिनेश पंडित का पुत्र रंजीत कुमार (25) है. वह महीनों पहले से यहां आया था. ग्रामीणों ने बताया कि रंजीत भवानीपुर-नगरपारा ग्रामीण सड़क के पास बनी झोपड़ीनुमा शिवालय में पूजा करने गया था. असंतुलित होकर वह दह किनारे पानी भरे गड्ढ़ा में गिर डूब गया और उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी. परिजनों ने भवानीपुर पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया. थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार के लिए मृतक के ससुराल पक्ष को सौंप दिया गया है.
15 महीना पहले हुआ था रंजीत का रीना से विवाह
रंजीत की शादी 15 महीना पहले जुलाई में भवानीपुर के भरत पंडित की पुत्री रीना कुमारी (23) से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. ससुर ने बताया कि इसी साल जिऊतिया के दिन नाती का जन्म हुआ था. ससुराल पक्ष के लोगों ने बताया कि घरेलू विवाद से कुछ दिनों से वह यहीं रह रहा था. पारिवारिक विवाद से वह दिमागी रूप से असंतुलित हो गया था, जिसका उपचार चल रहा था. रंजीत पूर्णिया में बांस से कलाकृति बनाने का काम करता था. सरपंच शंकर रजक ने बताया कि गुरुवार की रात बलाहा गंगा घाट पर अंतिम संस्कार हुआ. मुखाग्नि पत्नी रीना कुमारी ने दी. इस दृश्य को देख कर उपस्थित लोगों का सीना पसीज गया. रंजीत के परिजन अंतिम संस्कार में शामिल होने में असमर्थता जतायी है. मुखिया ममता कुमारी ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने का मांग सीओ विशाल अग्रवाल से की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

