मामला लोदीपुर के श्यामनगर चौक मोहल्ले का
लोदीपुर थाने के श्यामनगर चौक मोहल्ला में एक युवक द्वारा जमीन विवाद में अपने ही सगे भाइयों के घर पर गोलीबारी की गयी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की लेकिन युवक मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने स्थल से खोखा की बरामदगी की है. नीरज मेहता और उसकी पत्नी मंजू मेहता का आरोप है कि रितेश कुमार मेहता ने सुबह-सुबह घर पर आ कर उनलोगों के बीच दहशत पैदा करने की नियत से तीन चक्र गोली चलायी. जब उनलोगों ने विरोध किया तो वह मौके से फरार हो गया. नीरज ने बताया कि रितेश उसका सगा भाई है. वह कराटे का शिक्षक है और जिला परिषद चुनाव लड़ चुका है. पुस्तैनी जमीन में ज्यादा हिस्सा मांग रहा है. इन दिनों वह लालूचक अंगारी में रह रहा है.ग्रामीणों के जुटते ही भाग खड़ा हुआ आरोपी
शुक्रवार की रात को भी उसने आ कर गाली-गलौज किया था. जब विरोध किया तो वह भाग खड़ा हुआ था. शनिवार की सुबह वह एकाएक घर पहुंच गया और गाली-गलौज करते हुए फायरिंग करने लगा. जिसके बाद मोहल्ले के लोग दहशत में आ गये. स्थानीय लोगों का कहना था कि युवक हवाई फायरिंग नहीं की, बल्कि भाइयों की घर की ओर ही गोलियां चलायी. गनीमत रही कि बाहर कोई नहीं था. गोली चलाने के काफी देर तक युवक गाली-गलौज और घर खाली करने की धमकी देते रहा. जब मोहल्ले के लोग जुटने लगे तो वह वहां से भाग गया. मामले में मंजू देवी के आवेदन पर मामले की प्राथमिकी लोदीपुर थाने में दर्ज कर ली गयी है. थानाध्यक्ष श्यामल कुमार ने बताया कि घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है. मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली है. आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है