8.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. घंटाघर में आज पाइलिंग के साथ शुरू होगा शहीद भगत सिंह की प्रतिमा शिफ्टिंग कार्य

घंटाघर चौक स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का शिफ्ट कार्य शुक्रवार को पाइलिंग के साथ शुरू होगा.

घंटाघर चौक स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का शिफ्ट कार्य शुक्रवार को पाइलिंग के साथ शुरू होगा. गुरुवार को नगर निगम के कार्यालय अधीक्षक मो रेहान अहमद व टाउन प्लानर मन्नू यादव ने संयुक्त रूप से मौके पर पहुंच कर सर्वेक्षण किया और शिफ्टिंग की दिशा की संभावना तलाश कर उसको चिह्नित किया गया. साथ ही लाल घेरे का निशान लगाया गया. इस योजना पर 10 लाख रुपये से अधिक की लागत आने का अनुमान है. इधर, शहर के सबसे व्यस्त चौराहों में शामिल इस स्थान को ट्रैफिक के लिहाज से अत्यधिक संवेदनशील मानकर प्रतिमा शिफ्टिंग कराने का निर्णय लिया है. मौजूदा स्थिति में मोड़ पर वाहनों के लिए पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. यातायात दबाव को देखते हुए प्रतिमा को वर्तमान स्थान से कुछ दूरी पर नये पोजीशन में स्थापित किया जायेगा. प्रतिमा स्थल से खलीफाबाग की ओर डाउन स्ट्रीम को लेवल में लाया जायेगा, ताकि मोड़ सुरक्षित बने और वाहनों को उचित स्पेस मिल सके. पूरी प्रक्रिया नगर आयुक्त शुभम कुमार के निर्देश पर आगे बढ़ रही है. आज से स्टेशन चौक पर दो दिशाओं में बिछाया जायेगा पेवर ब्लॉक शुक्रवार से स्टेशन चौक के दो दिशाओं में पेवर ब्लॉक बिछाने का कार्य शुरू होगा. स्टेशन के एक गेट से दूसरे गेट के बीच सड़क के दोनों किनारे में कार्य होगा. इस पर करीब साढ़े आठ लाख राशि खर्च होने का अनुमान है. पेवर ब्लॉक बिछने से सड़का फ्लैंक पक्की हो जायेगा. राहगीरों को चलने में सुविधा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel