8.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. सात महीने में बनने वाली सड़क पर छह माह बाद भी काम शुरू नहीं

सात महीने में बनने वाली सड़क छह महीने बाद भी काम शुरू नहीं हो सका है.

मिरजानहाट और पन्ना मिल रोड की निर्माण प्रक्रिया का हाल

शहरवासियों से जुड़ी मूलभूत सुविधाओं के कार्य नगर निगम के बजाय नगर विकास और आवास विभाग(यूडीएचडी) ने बुडको को सौंप तो दिया है. लेकिन इनकी भी कार्यशैली कुछ ठीक नहीं है.

स्थिति यह है कि सात महीने में बनने वाली सड़क छह महीने बाद भी काम शुरू नहीं हो सका है. सड़क बनना तो दूर, बुडको ने एजेंसी तक का चयन नहीं कर सका है. सड़क और नाला निर्माण से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाएं निविदा प्रक्रिया के पेच में फंसी है. यह शहर के दक्षिण में शीतलास्थान चौक से मिरजानहाट व बागबाड़ी होकर अलीगंज और मोजाहिदपुर थाना के सामने पन्ना मिल से हुसैनाबाद तक की सड़क है. दोनों का निर्माण 08 करोड़ 15 लाख 46 हजार 630 रुपये से होना है. यह सड़क अब तक बन गयी रहती, अगर बुडको समय से निविदा की प्रक्रिया पूरी करता और एजेंसी चयनित कर निर्माण शुरू करा देता.

पन्ना मिल रोड : सात साल पहले बनी सड़क चलने लायक नहींमोजाहिदपुर थाना के सामने पन्ना मिल से हुसैनाबाद तक की सड़क सात साल पहले तत्कालीन मेयर सीमा साह के कार्यकाल में बनी है. इसके बनने के दो साल बाद ही जर्जर हो गयी. अब पिछले पांच साल से लोग इस पर जैसे-तैसे चलने को विवश हैं. इस मार्ग पर सिर्फ बाइक, ऑटो, रिक्शा, कार आदि ही चलते हैं. भारी वाहनों की आवाजाही नहीं होती है. अभी लोग पिछले छह माह से सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने के इंतजार में हैं.

मिरजानहाट रोड : बाजार समिति की सड़क को मान नहीं हो रहा था निर्माणशीतला स्थान चौक से मिरजानहाट होकर अलीगंज तक की सड़क बाजार समिति की थी और इसका निर्माण जब अश्विनी चौबे नगर विकास मंत्री थे, तभी हुआ था. यह सड़क भी निर्माण के दो-ढाई साल में क्षतिग्रस्त हो गया. बाजार समिति भंग हुई, तो इसका निर्माण के लिए कोई आगे नहीं आया. लंबे समय बाद नगर विकास विभाग ने निर्माण कराने की योजना बनायी है, तो यह बुडको की वजह से अधर में लटका है.

सड़क का निर्माण और खर्च होने वाली राशिशीतलास्थान चौक से अलीगंज वाया मिरजानहाट व बागबाड़ी सड़क व नाला निर्माण : 05 करोड़ 13 लाख 88 हजार 03 रुपयेमोजाहिदपुर पन्ना मिल से हुसैनाबाद सड़क व नाला निर्माण : 03 करोड़ 01 लाख 58 हजार 627 रुपयेकोट

सड़क और नाले की 11 योजनाओं का टेंडर फाइनल स्टेज में है. इसमें यह देखना होगा कि मिरजानहाट और पन्ना मिल रोड शामिल है या नहीं. अगर इसमें होगा, तो निश्चित रूप से निर्माण होगा. अन्यथा, फिर से टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जायेगी.

राजेश कुमार, कार्यपालक अभियंताबुडको, भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel