27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बदहाल बहादुरपुर को स्मार्ट विलेज बनाने का काम शुरू, ताकि मुख्यमंत्री को दिखे समृद्धि

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के मद्देनजर बहादुरपुर को संवारने का काम शुरू हो गया है. सड़क का जीर्णोद्धार, तालाब का सौंदर्यीकरण, हाट, खेल मैदान, स्टेडियम, पंचायत भवन, स्वास्थ्य केंद्र, ब्लॉक डिविजन समेत सभी मूलभूत सुविधाओं से बहादुरपुर को लैस करने की तैयारी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रगति यात्रा. सड़क का जीर्णोद्धार, तालाब का सौंदर्यीकरण, हाट, खेल मैदान समेत स्टेडियम, पंचायत भवन आदि का निर्माण व सौंदर्यीकरण का जोरशोर से चल रहा है काम

बहादुरपुर गांव से लौटकर दीपक राव

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के मद्देनजर बहादुरपुर को संवारने का काम शुरू हो गया है. सड़क का जीर्णोद्धार, तालाब का सौंदर्यीकरण, हाट, खेल मैदान, स्टेडियम, पंचायत भवन, स्वास्थ्य केंद्र, ब्लॉक डिविजन समेत सभी मूलभूत सुविधाओं से बहादुरपुर को लैस करने की तैयारी है. चारों तरफ एक साथ काम शुरू किया गया है और रविवार को भी जिला शिक्षा पदाधिकारी से लेकर अलग-अलग विभागों के इंजीनियर व पदाधिकारी पहुंचे थे. समय पर काम पूरा करवाने के प्रति फिक्रमंद देखे गये. हालांकि, मौके पर अपना परिचय उजागर करने से गुरेज करते रहे.

स्कूल का रंगरोगन से लेकर कोनेकातर को व्यवस्थित करने का काम शुरू

बहादुरपुर उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय का भी रंगरोगन का काम शुरू हुआ है. कोने कातर को व्यवस्थित करने का काम चल रहा है. टूटी चहारदीवारी का काम, दीवारों पर सामाजिक व शैक्षणिक संदेश युक्त पेंटिंग हो रहा है. स्कूल समीप स्टेडियम का निर्माण व खेल मैदान को व्यवस्थित करने का काम युद्धस्तर पर जारी है. स्टेडियम परिसर में कार्यों की देखरेख कर रहे प्रोग्राम ऑफिसर कुछ भी बताने से बचते रहे. स्थानीय मुखिया जयकरण पासवान अपने समर्थकों के साथ निर्माण कार्य पर नजर बनाये हुए थे. स्टेडियम परिसर में बास्केट बॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल, क्रिकेट व रनिंग ट्रैक की व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा चारों तरफ 5000 से अधिक दर्शकों के बैठने के लिए गैलरी बनायी जा रही है.डेढ़ एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैले तालाब का हो रहा है सौंदर्यीकरण

स्कूल समीप डेढ़ एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैले तालाब का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इसे लेकर जलकुंभी को हटाया गया, तो चारों तरफ घेराबंदी करके अतिक्रमण से बचाव व दो तरफ सीढ़ी बनाने का काम शुरू किया गया है. यहां रैन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था की जा रही है, ताकि तालाब सालोंभर लबालब पानी भरा रहेगा.गांव के उत्पादों को बाजार देने की पहल शुरू

बहादुरपुर व आसपास गांव के लोगों को उनके तैयार उत्पाद को बाजार देने की पहल शुरू हो गयी है. इसके लिए हाट का निर्माण किया जायेगा. यहां किसानों की तैयार सब्जी व अन्य चीजों को खरीद-बिक्री की व्यवस्था होगी. ग्रामीणों ने बताया कि यहां एक साथ 200 से अधिक दुकानें सजायी जा सकेगी और फुटपाथ पर अन्य दुकानों में खाद्य प्रसंस्करित चीजों को बेचा जा सकेगा.एक किलोमीटर सड़क मार्ग को हो रहा है जीर्णोद्धार

एक किलोमीटर दूरी तक पूर्व में बनी सड़क जर्जर हो गयी थी. इसका जीर्णोद्धार कार्य शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जीर्णोद्धार की बजाय निर्माण कार्य ही चल रहा है. बेहतर पत्थर का इस्तेमाल हो रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य में पदाधिकारी कोई कोताही नहीं कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क कालीकरण किया जायेगा. यह पेचअप वर्क की बजाय पूरी तरह से निर्माण हो रहा है. इसके अलावा पानी निकासी के लिए नाला का निर्माण हो रहा है.काश इसी तरह आते रहें माननीय

बहादुरपुर के प्रबुद्ध सुधीर कुमार एवं सुनील कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी कार्यालय से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर बसे गांव बहादुरपुर की सड़क जर्जर, खेल मैदान में अव्यवस्था समेत कई समस्याएं हैं. अब जब माननीय के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नजर बहादुरपुर पर पड़ रही है, तो यहां विकास कार्यों की झड़ी लग गयी है.————-

कहते हैं स्थानीय मुखियामुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर 18 निर्माण कार्य चल रहे हैं. केवल लाइब्रेरी की कमी रह गयी है. आने वाले दिनों में इसके लिए भी प्रयास किया जायेगा.

जयकरण पासवान, मुखिया, बरारी पंचायत, सबौर———-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel