सुलतानगंज एनएच सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान नलजल योजना का बिछाये गये पाइप क्षतिग्रस्त होने के बाद ग्रामीणों को पेयजल के लिए परेशानी का सामना काफी दिनों से करना पड़ रहा था. पाइप क्षतिग्रस्त होने से कुछ पंचायत में जलापूर्ति ठप है. क्षतिग्रस्त पाइपलाइन बदलने का कार्य शुरू किया गया, लेकिन अभी तक जलापूर्ति बहाल नहीं हो सकी है. पीएचईडी के जेई विकास कुमार ने बताया कि जहां-जहां सड़क निर्माण कंपनी की ओर से जल नल योजना का पाइप क्षतिग्रस्त हुआ है. निर्माण कंपनी ने पाइप लाइन को दुरुस्त कर रही है.
बारिश से गेहूं फसल बर्बाद
अकबरनगर गुरुवार को शाम अकबरनगर सहित आसपास के इलाके में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश से गेहूं फसल काफी बर्बाद हुई हैं. किसान गेहूं फसल की कटनी कर तैयारी के लिए खलिहान में रखा है. बारिश से गेहूं फसल को काफी नुकसान हुआ है. फसल नुकसान को देखकर किसान चिंतित है. किसानों ने बताया कि एक साल से मेहनत मजदूरी कर गेहूं फसल तैयार की थी. गुरुवार को बेमौसम बारिश से फसल पूरी तरह बर्बाद हो गयी है. बारिश से गेहूं का दाना काला पड़ जायेगा. जल्द धूप नहीं निकलने पर फसल की तैयारी नहीं हो पायेगी.अवैध बालू के साथ एक गिरफ्तार
सन्हौला थाना पुलिस ने बालू तस्करी रोकने के लिए तरह-तरह का हथकंडा अपना रही है. गुरुवार को सन्हौला पुलिस ने बाइक से बालू चोरी करते एक बालू चोर को गिरफ्तार किया है. धोरैया थाना क्षेत्र स्थित भूसार गांव के प्रकाश पासवान गेरुआ नदी से बाइक पर बालू लाकर करहरिया होटल के पास जमा करता था, और ग्राहक मिलने पर बाइक से ही ग्राहक को बालू बेच देता था. बाइक पर बालू ले जाने से किसी को आशंका भी नहीं होती थी. गुरुवार को पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि करहरिया होटल के पास काफी मात्रा में अवैध बालू जमा है.सन्हौला पुलिस ने सूचना पर बाइक के साथ प्रकाश को गिरफ्तार किया व बीस बोरा बालू जब्त किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है