संवाददाता, भागलपुर
औद्याेगिक (जीरोमाइल) थाना क्षेत्र में किराना दुकानदार मीणा देवी का ठेला चालक राेहित कुमार व उनके परिजनाें ने मारकर दांत ताेड़ दिया. महिला ने जीरोमाइल थाना को लिखित आवेदन दिया था. जिसके आधार पर मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. दिये गये आवेदन में मीणा देवी ने आरोप लगाया है कि विगत 1 फरवरी काे दोपहर करीब तीन बजे वह अपने दुकान पर बैठी थी. इसी दौरान रोहित कुमार ने उनकी दुकान के सामने ठेला लगा दिया. दुकानदारी में बाधा होने की बात कह कर उन्होंने रोहित कुमार को ठेला हटाने को कहा तो रोहित ने उल्टा अपने ठेले को दुकान की गेट के सामने लगा दिया और गाली गलौज करने लगा. गाली गलौज करने से मना करने पर रोहित कुमार उग्र हो गया और उसने जान मारने के उद्देश्य से गला दबाना शुरू कर दिया. इसी दौरान रोहित की पत्नी सहित उसके परिवार के अन्य लोग भी वहां पहुंच गये और उनके साथ मारपीट कर उनका दांत तोड़ दिया और सीने पर मुक्के से वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया. जाने के दौरान आरोपितों ने मिल कर उनके गले से सोने का चेन छीन लिया. दिये गये आवेदन के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.पटाखा फोड़ने से मना करने पर दी धमकी, किया अभद्र व्यवहार, केस दर्ज
इशाकचक इलाके की रहने वाली महिला तमन्ना ने थाना में आवेदन देकर इलाके के कुछ असामाजिक तत्वों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. उन्होंने शब-ए-बारात के दिन उनके घर के सामने पटाखा फोड़ने से मना करने पर उन्हें धमकी देने और इसका विरोध करने पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. दिये गये आवेदन में आवेदिका ने उल्लेख किया है कि उनकी मां हृदय रोग से ग्रसित है. पर्व के दौरान मो सोहेल और मो शोएब तेज आवाज वाले पटाखे उनके घर के सामने फोड़ रहे थे. मां के बीमार होने की बात कह कर उन्होंने उन दोनाें से घर से दूर हटकर पटाखा फोड़ने को कहा. मना करने पर भी वे नहीं माने. उन दोनों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दुर्व्यवहार किया, धमकी दी. मामले में पुलिस ने प्राप्त आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है