पति की तलाश में भटक रही एक महिला मंगलवार को रंगरा चौक प्रखंड के मुरली गांव पहुंची, जहां उसके साथ ससुराल वालों ने दुर्व्यवहार किया और घर से भगा दिया. पीड़ित महिला मुज्जफरपुर की रहने वाली प्रियंका देवी है. पीड़ित महिला ने इस संबंध में रंगरा थाना और नवगछिया के पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार को आवेदन दी है. प्रियंका देवी के अनुसार वर्ष 2016 में रंगरा प्रखंड के मुरली निवासी रंजीत सिंह का मिस कॉल आया था. जब उसने कॉल बैक किया तो दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गयी. प्रियंका ने उसे बताया कि वह विधवा है और उसका एक पुत्र भी है. उसके पति का निधन बीमारी के कारण हो गया था. बातचीत बढ़ने के साथ ही रंजीत ने शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे प्रियंका ने स्वीकार कर लिया.
2019 में मंदिर में की थी दोनों ने शादी
दोनों ने वर्ष 2019 में मुज़फ्फरपुर के एक मंदिर में शादी कर ली और एक साथ रहने लगे. कुछ समय बाद रंजीत उसे पंजाब के रोहतक ले गया, जहां वह काम करने लगा. शुरू में दोनों का जीवन सामान्य रहा, लेकिन कुछ समय बाद रंजीत अचानक फरार हो गया. पति के लापता होने के बाद परिवार वालों ने भी साथ छोड़ दिया. प्रियंका ने बताया कि पहले रंजीत के परिवार के लोग उससे फोन पर बात करते थे लेकिन अब वे भी बात करने से कतरा रहे हैं. जब प्रयास के बावजूद पति का कोई सुराग नहीं मिला, तो वह खुद रंगरा प्रखंड के मुरली गांव पहुंची. प्रियंका जब अपने पति के घर पहुंची तो वहां रंजीत के परिवारवालों ने उसे अपनाने से इंकार कर दिया. प्रियंका ने रंगरा थाना में शिकायत दर्ज करायी और नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार को भी आवेदन देकर न्याय की मांग की है.सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल
पोखर के समीप दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गयी. घटना में खवासपुर निवासी प्रेम परिहार के पुत्र प्रिंस कुमार (16) गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को रेफरल अस्पताल लाने पर डॉ नीरज कुमार राज ने उपचार किया. उन्होंने बताया कि बायें पैर की दोनों हड्डी टूट गयी है. बेहतर उपचार के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया है. चांदपुर गांव के समीप एनएच 80 पर अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बुद्धूचक निवासी राकेश शर्मा के सिर में गहरी चोट लगी. अस्पताल लाने पर मायागंज रेफर कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है