नवगछिया तेतरी दुर्गा मंदिर परिसर से महिला को शादी की नीयत से अपहरण कर लिया गया है. कटिहार जिला बरारी थाना के कुंवरटोला के पवन चौधरी की पत्नी गुंजन देवी ने बरारी थाना में आवेदन दी थी. बरारी थाना की पुलिस जीरो प्राथमिकी दर्ज कर प्राथमिकी के लिए नवगछिया थाना भेज दिया. नवगछिया थाना में 19 नवंबर को प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़िता ने बतायी कि मेरी पुत्री सुमन देवी की शादी खरीक थाना तेलघी के सोनी राय के साथ वर्ष 2019 में हुई थी. उसे एक पुत्र भी है. शादी से पूर्व गांव के ही दिवस पासवान मेरी पुत्री को परेशान करता था. इसको लेकर पंचायत भी हुई थी. शादी के पश्चात जब पुत्री मायका आती, तो दिवस पासवान मेरी पुत्री को परेशान करता था. शादी के लिए अपहरण करने की धमकी देता था. मेरी पुत्री दो अक्तूबर को ससुराल तेलघी से मेला देखने तेतरी दुर्गा मंदिर परिवार के साथ आयी थी. तेतरी दुर्गा मंदिर परिसर से मेरी पुत्री लापता हो गयी. ससुराल वालों ने इस संबंध में हम लोगों को सूचना दी. दो अक्तूबर की शाम हम लोग शक के आधार पर दिवस कुमार घर गये उससे अपनी पुत्री के बारे में पूछा, तो मुन्ना पासवान की पत्नी पिंकी देवी, मुन्ना पासवान व परिवार के अन्य सदस्यों ने बताया कि आपकी पुत्री दिवस पासवान के पास है. तीन दिन में आपकी पुत्री को लौटा देंगे. समय बीतने के बाद भी नहीं लौटाया. चार अक्तूबर को उसके घर गयी. उसके परिवार वाले घर छोड़ कर फरार हो गये. नवगछिया थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हत्यारोपित सहित चार गिरफ्तार
कहलगांव रसलपुर थाना पुलिस ने एकचारी पश्चिम टोला में छापेमारी कर वृद्ध की हत्या मामले के मुख्य आरोपित संतोष मंडल उर्फ गोरखा मंडल और उसके पुत्र राजा मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. 14 मार्च की रात वृद्ध रामविलास तांती की उसके घर की छत पर बने कमरे में सोए अवस्था में सिर पर वार कर हत्या कर दी गयी थी. पुत्र कुंदन तांती ने संतोष मंडल, राजा मंडल तथा संतोष मंडल के दो दामादों पर हत्या का आरोप लगा रसलपुर थाना में मामला दर्ज कराया था. घटना के बाद से मुख्य आरोपित पिता–पुत्र फरार चल रहे थे. पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई में चांय टोला में छापेमारी कर एनबीडब्ल्यू वारंटी फरार चल रहे मुकेश मंडल को गिरफ्तार किया है. कहलगांव थाना की पुलिस ने महेशमुंडा गांव में छापेमारी कर इश्तेहार वारंटी बिमल महतो उर्फ लोहवा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

