12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news बच्चों के विवाद में महिला घायल, प्राथमिकी दर्ज

दिलगौरी में बच्चों के पुराने विवाद को लेकर महिला से मारपीट हुई है. मारपीट में घायल महिला शाहजादी खातून ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

सुलतानगंज दिलगौरी में बच्चों के पुराने विवाद को लेकर महिला से मारपीट हुई है. मारपीट में घायल महिला शाहजादी खातून ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. घायल महिला को प्राथमिक इलाज के लिए थाना से रेफरल अस्पताल भेजा गया था. चिकित्सक ने स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया. इलाज पूरा होने के बाद महिला थाना पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपितों की पहचान कर कार्रवाई की तैयारी में है.

सरकारी जमीन से हटाया अतिक्रमण

सुलतानगंज भीरखुर्द पंचायत में पंचायत सरकार भवन के समीप सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनायी गयी झोपड़ी को प्रशासन ने हटाया. सुलतानगंज सीओ रवि कुमार ने बताया कि अतिक्रमण करने वाले को पहले ही नोटिस जारी किया गया था. बावजूद इसके अतिक्रमणकारी ने झोपड़ी नहीं हटायी. प्रशासन ने कार्रवाई कर झोपड़ी को हटवा दिया. सीओ ने कहा कि सरकारी जमीन पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जायेगी.

युवक ने खुद को गोली से उड़ाया,गांव में मातम

पीरपैंती गोविंदपुर पंचायत के गोविंदपुर गांव के किशोरी मंडल(35) ने घरेलू विवाद में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बंद कमरे में खाना परोस कर पत्नी शौचालय चली गयी. इस छोटी सी बात को लेकर गुस्से में किशोरी मंडल ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. किशोरी मंडल ड्राइवर था. उसे दो पुत्र अमन कुमार और आशीष कुमार व एक बेटी सिमरन हैं. किशोरी की शादी कुछ वर्ष पूर्व ही घोघा के साधुपुर गांव में हुई थी .घटना की जानकारी मिलते ही पीरपैंती एसडीपीओ डॉ अर्जुन कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष नीरज कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच छानबीन की. घटनास्थल को सील कर गहन जांच के लिए एफएसएल टीम बुलायी गयी. एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया परिजनों के बयान के मुताबिक युवक ने खुद गोली मार कर आत्महत्या की. जैसे ही सूचना मिली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले की छानबीन की. पत्नी के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. कमरे से कट्टा व खोखा बरामद कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel