14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला को बस ने मारा धक्का, इलाज के दौरान मौत

महिला को बस ने मारा धक्का, इलाज के दौरान मौत

तारापुर थाना क्षेत्र के दौलतागंज के रहने वाले गेनालाल यादव की पत्नी सुषमा देवी (50) विगत 26 जुलाई को तारापुर के ही लौना गांव स्थित 4 माइल के पास सड़क हादसे में घायल हो गयी थी. घटना के बाद पहले महिला को स्थानीय पीएचसी ले जाया गया. घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए वहां के चिकित्सकों ने महिला को मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान बुधवार देर रात उनकी मौत हो गयी. महिला की सड़क हादसे में मौत मुंगेर जिला के तारापुर गंगटा थाना क्षेत्र के टेटिया बंबर के पास सोमवारी पूजा करने के लिए डेगरा मंदिर जा रही महिला सड़क हादसे में घायल हो गयी थी. घटना के बाद महिला को मायागंज अस्पताल रेफर किया गया था. जहां गुरुवार सुबह करीब 5 बजे इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. मृतका गंगा थाना क्षेत्र के दरियापुर स्थित तेतरी गांव के रहने वाले सौदागर की पत्नी भामा देवी (55) है. मायागंज अस्पताल में हुई मौत के बाद बरारी पुलिस ने मृतका के परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने बताया कि भामा देवी सोमवार सुबह करीब 4 बजे घर से निकल कर सोमवारी का पूजा करने के लिए डेगरा मंदिर जा रही थी. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने महिला को धक्का मार दिया. घटना के बाद पहले घायल महिला को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां से उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर किया गया था. सर्पदंश से एक की मौत नवगछिया के गोपालपुर स्थित रंगरा थाना क्षेत्र के कालिंदीनगर के मजदूर पुत्र पवन शर्मा (38) को बुधवार रात सोते वक्त सांप ने डस लिया था. घटना के बाद परिजन पहले स्थानीय अस्पताल गये. जहां से बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया गया. इलाज के दौरान देर रात मौत हो गयी. मायागंज अस्पताल में हुई मौत के बाद बरारी पुलिस ने मृतक की पत्नी का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने बताया कि मृतक के छोटे-छोटे दो लड़के हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें